Anuj Kapadia Quit Anupamaa Show: टीवी का शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब टीआरपी बटोर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में टीआरपी लिस्ट में उतार चढ़ाव देखने को मिला। शो में ढेर सारे नए किरदा की एंट्री हो चुकी है। तो वहीं शो से वनराज शाह के बाद शो के एक और मेन किरदार अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना ने शो से किनारा करने का ऐलान कर दिया है। एक्टर के शो छोड़ने से एक बार फिर टीआरपी पर असर पड़ सकता है। दरअसल, अनुज (गौरव खन्ना) ने इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया। साथ ही ये भी बताया कि क्या इसके पीछे की वजह रुपाली गांगुली हैं या फिर नहीं।
वैसे तो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया काफी समय से नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन बीच में उनसे वापसी के कुछ हिंट दिए गए थे। इसी बीच गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एक्टर ने कहा- ‘मैंने ग्रैंड रि-एंट्री के बारे में सोचा था। दो महीने का वेट किया कि चीजें फ्लोर पर आ जाएं, लेकिन स्टोरी लाइन की प्रोग्रेस को देखते हुए अब और इंतजार करने का मतलब नहीं बनता। उन्हें भी लगा कि मुझे अब एक्सप्लोर करना चाहिए। फिलहाल, अनुज का किरदार अभी के लिए क्लोज है। मैं अभी इसे कौमा की तरह देखता हूं, ना कि फुल स्टॉप। स्टोरी की डिमांड होगी और मेरा शिड्यूल फिट बैठा तो मैं खुशी-खुशी वापस आऊंगा।’
गौरव ने शो में अपने किरदार को लेकर कहा कि, – ‘मेरा किरदार शुरू में कैमियो होने वाला था, लेकिन मेरे करियर का ये जरूरी हिस्सा बन गया। जो तीन साल से ज्यादा वक्त तक चला। इस तरह का प्यार मिलना मुश्किल है। मैं उसके लिए अपने फैंस का जितना धन्यवाद करूं वो कम है।’
रुपाली गांगुली संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि, बीते कई महीने से शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले सितारों ने शो से किनारा किया है, जिसके बाद कई लोगों का कहना था कि इसके पीछे की वजह रुपाली गांगुली हो सकती हैं। ऐसे में गौरव से को-स्टार से होने वाले झगड़ों पर बात की तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं जवाबी इंटरव्यूज में शामिल नहीं होता, ना ही अफवाहों पर कोई रिएक्शन देता हूं, जो मायने रखता है वो ये है कि हमने साथ काम किया है। हमेशा अपने काम पर ध्यान दिया। एक्शन और कट से परे जो कुछ भी होता है वो मेरे लिए मायने नहीं रखता।’