Week 10 TRP Rating List 2025: साल 2025 के 1oवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के बहुत से शो शामिल तो हैं, लेकिन इनके रेटिंग में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितना रैंक कर रहा है। 1oवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में अस बार भी अनुपमा नंबर 1 पर है। तो वहीं लंबे समय बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दूसरे नंबर पर ऊंची छलांग लगाई है। यहां देखें 10वें हफ्ते की TRP रेटिंग लिस्ट…
‘अनुपमा’ ने एक बार फिर से नंबर 1 पर जगह बना ली है। रुपाली गांगुली का ये शो 2.4 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है। दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को इस सप्ताह 2.3 रेटिंग हासिल हुई है।
‘उड़ने की आशा’ लोगों का खूब दिल जीत रहा है। लेकिन शो को इस सप्ताह 2.2 रेटिंग ही हासिल हुई, जिससे ये तीसरे नंबर पर नजर आया।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सप्ताह 2.2 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा।
‘झनक’ को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है।
‘लक्ष्मी का सफर’ इस सप्ताह 1.8 टीआरपी के साथ छठें नंबर पर है।
‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ सातवें पर है।
‘जादू तेरी नजर’ की रेटिंग में बड़ी गिरावट आई है और आठवें नंबर पर रैंक कर रही है।