Anupama 14 December 2024 Full Episode| Photo Credit: TIMES NOW Navbharat
Anupama 14 December 2024 Full Episode: टीवी की टीआरपी लिस्ट में हमेशा नंबर वन पर रहने वाला शो अनुपमा इन दिनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उड़ने की आशा, बिग बॉस 18 जैसे सीरियल ने इस बार अनुपमा को पीछे कर दिया है। शो के पीछे होने की वजह एक साथ कई नए किरदार की एंट्री होना भी है। वहीं, मेकर्स पर टीआरपी बढ़ाने के लिए प्रेम, राही और माही वाला एंगल लेकर आए हैं। बात करें आज के एपिसोड की तो अनुपमा में आज देखने को मिलेगा कि प्रेम और आध्या शादी में रोमांटिक डांस करेंगे। ऐसे में यह देख अब माही अनुपमा को सच बताने वाली है।
सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी है। प्रेम अपने दिल की बात कहकर आध्या को प्रपोज करने वाला है। इधर माही भी अनुपमा को प्रेम से प्यार करने का सच बताने जा रही है। प्रेम, आध्या और माही की प्रेम कहानी को बर्बाद करने के लिए पाखी खूब प्लान करती दिखेगी। सीरियल अनुपमा के शुरुआत में देखने को मिलेगा की आध्या को गाड़ी में बाल बांधने वाला रब्बर नहीं मिलता है। ऐसे में प्रेम अपनी जैकिट का धागा निकालर आध्या के बाल बांध देता है, लेकिन जैसे वो आई लव यू बोलने वाला होता है तभी अडचन आ जाती है।
इधर, अनु की रसोई में माही काम करते-करते खुली आंख से प्रेम संग रोमांस का सपना देखती है। वहीं, दूसरी तरफ आध्या और प्रेम खाने का ऑर्डर लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच जाते है। सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम राही संग सात जन्मों के वादे कर उसे रिंग पहनता है और दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। हालांकि, यह सब एक सपना होता है, रियलिटी में आध्या केटरिंग का सारा काम संभाल रही होती है। शादी के मौके पर प्रेम और आध्या एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हैं जिसकी वीडियो माही तक पहुंच जाती है। माही यह सब देख खूब जलती है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की राही के मन में भी प्रेम को लेकारे एक अलग एहसास होता है। फिर अचानक शादी के मंडप पर आग लग जाती है जिसे देख राही को डिपीं के साथ हुआ हादसा याद आ जाता है। ऐसे में प्रेम आध्या को आग से बचाकर उसे अपने दिल की बात कह देता है। सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि माही अनुपमा को पाखी के कहने पर सच’बताएगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में यह सुन अनुपमा के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
आज के एपिसोड में प्रेम और आध्या शादी में रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे, और माही अनुपमा को एक बड़ा सच बताने वाली है।
आज के एपिसोड में माही अनुपमा को प्रेम और आध्या से जुड़े किसी महत्वपूर्ण सच का खुलासा करेगी। इसकी पूरी जानकारी देखने के लिए एपिसोड देखना होगा।
टीआरपी में गिरावट की वजह शो में एक साथ कई नए किरदारों की एंट्री और दर्शकों को कहानी में पुरानी कनेक्टिविटी न मिल पाना हो सकती है।
हां, मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए प्रेम, राही, और माही वाला एंगल जोड़ा है, जिससे शो में बड़े ट्विस्ट की संभावना है।
‘अनुपमा’ का आज का एपिसोड स्टार प्लस चैनल पर और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।