Anupama Written Update 13 March 2025: राही की विदाई में फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा, गौतम चलेगा गंदी चाल, पराग भी देगा साथ |

Anupama Written Update 13 March 2025: राही की विदाई में फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा, गौतम चलेगा गंदी चाल, पराग भी देगा साथ

Anupama Written Update 13 March 2025: राही की विदाई में फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा, गौतम चलेगा गंदी चाल, पराग भी देगा साथ

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 09:28 AM IST
,
Published Date: March 13, 2025 9:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • राही की विदाई में भावुक होगा शाह परिवार
  • राही को जिम्मेदारियों का अहसास दिलाएगी अनुपमा
  • राही की बिगड़ेगी तबीयत

Anupama Written Update 13 March 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा। काफी तमाशे के बाद प्रेम और राही की शादी हो गई है। आज एपिसोड में राही की बिदाई दिखाई जाएगी, जिसमें शाह परिवार भावुक नजर आएगा। हसमुख कोठारियों से भूल-चूक की माफी मागेगा। राही अनुपमा का दुपट्टा छोड़ने का नाम नहीं लेती। अनुपमा राही को बताएगी की शादी में उतार-चढ़ाव आम बात है। वह कोठारियों से केवल अच्छी यादें याद रखने के लिए कहेगी।

Read More: Kajol’s Maa First Look: नरक यहाँ है… देवी भी यहाँ है! माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म लेकर आ रही काजोल, ‘मां’ के अवतार में सामने आया इंटेंस लुक 

राही की विदाई में भावुक हुआ शाह परिवार

अनुपमा कोठारियों से कहेगी की वह अपनी राही उन्हें दे रही है। वो कोठारियों से राही को ढेर सारा प्यार देने की विनती करेगी। अनुपमा अनुपमा कहेगी की हालात ऐसे थे कि वो और अनुज राही को ज्यादा प्यार नहीं दे सके। अनुपमा कहेगी कि उसे विश्वास है कि राही सभी का दिल जीत लेगी। इस पर प्रेम कहता है कि राही ने पहले ही उसका दिल जीत लिया है। अनुपमा कोठारियों को बताती है कि उसकी शादी कम उम्र में हो गई थी और लीला जब उसे डांटती थी तो वह अकेला महसूस करती थी। अनुपमा ख्याति से कहेगी की वह सुनिश्चित करे कि राही कभी अकेला महसूस न करे। अनुपमा प्रेम से मुश्किल समय में राही को समझने के लिए कहेगी।

राही को जिम्मेदारियों का अहसास दिलाएगी अनुपमा

अनुपमा राही और प्रेम को सलाह देगी कि वे कभी एक-दूसरे का अपमान न करें। आगे अनुपमा राही से विदाई के लिए तैयार होने के लिए कहेगी। वह राही को कोठारियों के प्रति ज़िम्मेदार होने की सलाह देगी। अनुपमा राही से कहेगी कि अगर वह गलत नहीं है तो उसे डरना या झुकना नहीं चाहिए। वह राही को मजबूत बनने और अपने सपनों को जिंदा रखने के लिए हौसला देगी। राही अनुपमा से पूछेगी कि क्या वह ज़िम्मेदारी उठा पाएगी। अनुपमा कोठारियों से आग्रह करेगी कि वे राही को जब भी चाहे शाह के घर आने दें। इस पर वसुंधरा कहेगी कि राही अब उनकी ज़िम्मेदारी है और अनुपमा से उसकी चिंता करना बंद करने के लिए कहती है।

Read More: Anushka Sen Hot Pic: मोनोकनी में समंदर किनारे कभी रेत से खेलती तो कभी रेत पर लिपटती नजर आई अनुष्का सेन 

खूब रोएंगे राही और अनुपमा

पराग अनुपमा को राही की चिंता करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देने की सलाह देगा। वसुंधरा अनुपमा से विदाई की तैयारी करने के लिए कहेगी क्योंकि उनके घर में भी रस्में होनी है। राही और अनुपमा को देखकर प्रेम भावुक हो जाएगा। अनुपमा राही से विदाई की रस्म कहेगी। लीला बेन कहेगी की राही ने सभी का दिल जीत लिया है। हसमुक कोठारियों से राही को उनके साथ तालमेल बिठाने के लिए समय देने के लिए विनती कहेगा। विदाई का समय आने पर राही और अनुपमा टूट जाएंगी और शाह भावुक हो जाएंगे। प्रेम राही को समझाएगा।

प्रेम देगा सलाह

प्रेम सलाह देगा कि अगर राही चाहे तो वे कृष्ण कुंज के पास गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन, राही ऐसा करने से मना कर देगी। पराग और वसुंधरा राही और प्रेम के भविष्य को लेकर सोचने लगते हैं। इधर, गौतम वसुंधरा को राही और अनुपमा को अलग रखने की बात कहेगा। वह अनुपमा और राही के खिलाफ बोलता है। पराग राही और प्रेम को एक रेस्तरां गिफ्त में देने की सोचेगा ताकि वे अनु की रसोई में काम न करें। कार से बाहर निकलने के बाद राही को चक्कर आने लगता है तभी प्रेम राही के बारे में सोचकर मोटी बा से रस्म को कैंसल करने कहेगा। लेकिन, राही प्रेम को ऐसा करने मना कर देगी।

Read More: Indian Model Hot Sexy Video : कैमरे के सामने मॉडल ने गिराया साड़ी का पल्लू, सेक्सी लुक देख सोशल मीडिया में मची सनसनी

राही की बिगड़ेगी तबीयत

वसुंधरा राही को आराम करने और बाद में रस्म करने का सुझाव देगी। इधर, शाह हाउस में हसमुक अनुपमा से अंदर आने को कहेगा,  क्योंकि राही अपने नए घर के लिए निकल चुकी है। अनुपमा सोचती है कि क्या राही कुछ भूल गई है और उसका इंतज़ार करने की बात कहती है। तभी हसमुक अनुपमा को सांत्वना देगा। यहीं एपिसोड समाप्त हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा को सेंट्रल जेल से कॉल आएगा। वह राघव से मिलेगी, जिसका अजीब व्यवहार उसे चौंका देगा।

 
Flowers