TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता हैं। चंपक चाचा उड़ रहे थे लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल चालू पांडे को अपने सासू मां को हुआ आभास के बारे में बताएगा, फिर जेठालाल कहेगा कि विदेश कॉल करके बोल दीजिए कि बापूजी दिखे तो बता दें। तब चालू पांडे कहेंगे कि आभास के आधार पर हम ऐसा नही कर सकते है।
आपको बता दें सुंदर गोकुलधाम के सदस्यो को बताता हैं कि पहले भी मां को कई आभास हुए और वो सही हुआ हैं। फिर वो जेठालाल के लिए मां को हुए आभास के बारे में कुछ घटनाओ के बारे में सबको बताते नजर आएंगे बताते है,कि जेठालाल ने उनकी मां की बात नही मानी तो उनके साथ मां की बताई घटनाएं हुई और उसका खामियजा जेठालाल को भुगतना पड़ा। आने वाले एपिसोड ठहाको से भरपूर होने वाला है। अब देखना होगा कि आगे बापूजी को बचाने के लिए कौन से नये ट्विस्ट, हंगामा देखने को मिलेगा।
कैसा था पिछला एपिसोड
पिछले एपिसोड में दिखाया गया जेठालाल सुबह चालू पांडे को बापूजी के बारे में कुछ पता चला या नही ये जानने के लिए कॉल करता हैं। चालू पांडे उठाते ही कहते हैं, बापू जी मिल गये सोढ़ी खुश होकर सबको बताने लगता हैं। सभी खुश हो जाते हैं। लेकिन फिर जेठालाल कहता हैं कि, चालू पांडे बता नही रहे थे बल्कि वो पूछ रहे थे कि बापू जी मिल गये क्या.. फिर सबका मुंह लटक जाता हैं।
आगे दिखाया गया कि सुंदर गोकुलधाम पहुंच जाता है। सुंदर बताता कि कोई बड़ी घटना होने वाली होती है तो मां को आभास हो जाता है। फिर सुंदर बताता हैं कि मां को आभास हुआ है बापूजी उड़ते-उड़ते भारत के बाहर चले जाएंगे। ये सुनकर जेठालाल के होश उड़ जाते है। फिर जेठालाल चालू पांडे को कॉल करके कहता है कि, बलून बापूजी को उत्तर पश्चिम दिशा में देश के बाहर ले जा रहे हैं। फिर चालू पांडे पूछते हैं तुम्हे किसने बताया तो जेठालाल कहता हैं मेरे शाले सुंदर ने फिर वो पूछेंगे उसे किसने बताया, तब जेठालाल कहेगा मेरी सासू मां ने फिर चालू पांडे पूछते हैं कि उन्हें किसने बताया तब जेठालाल कहता हैं उन्हें आभास हुआ हैं।