YRKKH Written Update 8 March 2025: गोयनका के घर आने से हैरान होगी अभिरा, अरमान को आएगा इंटरव्यू के लिए कॉल, YRKKH में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

YRKKH Written Update 8 March 2025: गोयनका के घर आने से हैरान होगी अभिरा, अरमान को आएगा इंटरव्यू के लिए कॉल, YRKKH में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 06:49 PM IST
YRKKH Written Update 8 March 2025| Photo Credit: hotstar

YRKKH Written Update 8 March 2025| Photo Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • गोयनका के घर आने से अभिरा होगी हैरान
  • स्वर्णा अभिरा की मदद करने का फैसला करती है,
  • मनीष अरमान को अक्षरा की कलम देखर भाग्य स्वयं लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

नई दिल्ली। YRKKH Written Update 8 March 2025: स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज के इस एपिसोड में गोयनका के अभिरा के घर आती है। जहां उसका अरमान मनीष, स्वर्णा और सुरेखा का स्वागत करते हैं। लेकिन, अभिरा गोयनका को देखकर चौंक जाती है और अपने आँसू छिपाने की कोशिश करती है। इस बीच अरमान अभिरा से शांत रहने के लिए कहता है। वहीं गोयनाक के घर वापस आने को लेकर स्वर्णा अभिरा से सवाल पूछती है। इस बीच सुरेखा कहती है कि अभिरा गोयनका के साथ खुश रह सकती है लेकिन इसके लिए वह अरमान को दोषी ठहराती है।

Read More: UP News: स्कूल कैंपस के बाहर खेली होली तो नहीं दे पाएंगे प​रीक्षा, इस प्रतिष्ठित स्कूल ने छात्रों के लिए जारी किया ये फरमान

स्वर्णा करेगी अभिरा की मदद

वहीं अरमान सुरेखा और स्वर्णा की बातें सुन लेता है और मानता है कि अभिरा उसकी वजह से प्रॉब्लम में है। वह अभिरा से कहता है कि अगर वह चाहे तो गोयनका हाउस लौट सकती है। अभिरा पूछती है कि क्या वह उससे थक गया है, यही वजह है कि वह उसे छोड़ने पर जोर दे रहा है। स्वर्णा अभिरा की मदद करने का फैसला करती है, लेकिन अभिरा अरमान के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मना कर देती है। इस दौरान चारू को पता चलता है कि अरमान और अभिरा घर से चले गए है जिसके बाद चारू उन्हें फोन करने की कोशिश करेगी लेकिन कावेरी उसे ऐसा करने से मना कर देती है।

Read More: Anupama Written Update 8 March: गौतम और अंश के बीच होगी हाथापाई, पराग करेगा दौलत का दिखावा, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखेगा ड्रामा 

अरमान करेगा समझौता का फैसला

इधर जब मनीष को अरमान के बारे में पता चलेगा तो वह कहता है कि पोद्दारों ने एक वारिश खो दिया है। जिसके बाद वह उसे अक्षरा की कलम देता है और उसे अपना भाग्य स्वयं लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है। अभिरा खुशी महसूस करती है। तभी अरमान को इंटरव्यू के लिए कॉल आता है। इसके बाद अभिरा शिवानी से अरमान को उसके इंटरव्यू के लिए आशीर्वाद देने के लिए कहती है। जिसके बाद अरमान समझौता करने का फैसला करता है, लेकिन शिवानी कहती है कि अगर वह ऐसा करता है तो उसे यह पसंद नहीं आएगा। कावेरी कहती है कि कोई भी अरमान को फोन न करे। वह इस बात पर जोर देती है कि उसे जल्द ही अपनी गलती का एहसास होगा और वह उसके पास लौट आएगा।

Read More: Holi 2025 Date: 14 या 15 मार्च इस साल कब मनाई जाएगी होली? जानें देशभर में होली मनाने की विशेष परंपराएं 

अभिरा को आएगी अक्षरा की याद

YRKKH Written Update 8 March 2025:  वहीं कुछ देर बाद अभिरा को अक्षरा की याद आती है और वह कुछ जादू की इच्छा करती है। इस बीच, अभिरा और कियारा चारु को देखकर चौंक जाते हैं। कावेरी अभिर और कियारा का स्वागत करने से इनकार कर देती है, लेकिन रूही बताती है कि उसने उन्हें शादी के बाद की रस्म के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान शिवानी अभिरा को रोते हुए देखती है और पूछती है कि क्या वह ठीक है। अभिरा अपना दर्द छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन शिवानी उसे दिलासा देती है कि फिर अभिरा को अरमान के बचपन की याद आती है।