Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशका करेगी सवि-रजत के बीच कड़वाहट लाने की कोशिश, सीरियल में आएगा नया मोड़, इन नए किरदारों की हो सकती हैं एंट्री..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : आशका करेगी सवि-रजत के बीच कड़वाहट लाने की कोशिश, सीरियल में आएगा नया मोड़..

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 04:23 PM IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि और रजत को अलग करने के लिए नई-नई चालें चलती नजर आएंगी।

 

Read More : Anupama written updates 14 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में हुई राहिल आजम की एंट्री, कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़, जानिए किस किरदार में नजर आएंगे एक्टर..

 

दरअसल शो में मकर संक्राति की तैयारी की जाएगी। सवि की पहली संक्राति होती है, इसलिए सवि की सास उसको हल्दी कुमकुम लगाने जाती हैं। तभी कियान आ जाता हैं और कहता हैं कि मेरी भी तो इस घर में पहली संक्रति हैं तो मुझे पहले तिलक करों। क्या मैं आप लोगों के लिए इंपार्टेंट नहीं हूं? आगे दिखाया जाएगा कि जब सभी पतंग उड़ाने जाते हैं, वहां गलती से सवि के माझे से कियान का कान कट जाता हैं। और खून निकलने लगता हैं। लेकिन वो कहता नहीं सवि आंटी ने जानबूझकर ऐसा किया हैं। सब लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो अपनी जिद में अड़ा रहता हैं। कियान ये सब अपनी मां यानी आशका के बहकावे में आकर करेगा।

 

कैसा रहा पिछला एपिसोड

आशका जब सबको सवि की परवाह करते देखती हैं तो उसे पछतावा होता हैं कि उसने अपने हाथों से ही अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली हैं। वो कियान के सामने रोते हुए कहती हैं की पहले सब सवि आंटी की तरह मेरा ख्याल रखते थे मैंने सब खराब कर दिया। कियान अपनी मां यानी आशका को रोते नहीं देख पाता कहता हैं, आप मत रो मम्मा सब ठीक कर दूंगा। फिर वो कहती हैं, बेटा आप मेरी मदद करोगे न फिर वो सवि को रजत से अलग करने के लिए प्लान बनाती हैं। वही रजत सवि अच्छे से पढ़ाई कर सके। वो उसके साथ रहता हैं, उसे नींद न आए उसके लिए नये-नये आईडिया देता हैं। फिर सवि मन के अंदर कुछ बड़बड़ाती हैं, जो कि रजत सुन लेता हैं। फिर कहता हैं अब जो भी सोचना सोच समझकर क्योंकि मैं तुम्हारे मन की सारी बाते सुन लेता हूं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सीजन 3 कास्ट अपडेट

गुम हैं किसी के प्यार में सीजन 2 का अंत जल्द ही हो जाएगा। सवी और रजत की लड़की साई बड़ी हो जाएगी। जिसकी वजह से सीरियल में पूरी लीड कास्ट में बदलाव कर दिया जाएगा। सकी जगह न्यू जनरेशन की कास्ट अब दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। गुम हैं किसी के प्यार में सीजन 3 के अंत होने से पहले दर्शकों को शो में बहुत-सा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो वहीं सीरियल में न्यू जनरेशन की कास्ट की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है। बता दे कि गुम हैं किसी के प्यार में रिपोर्ट्स की माने तो लीड एक्ट्रेस के रूप में भाविका शर्मा की जगह अब वैभवी हंकारे नजर आएंगी। तो वहीं एक्टर के रूप में रिपोर्ट्स कि माने तो अंकित नारंग नजर आने वाले हैं। इनके अलावा कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर और सनम जौहर नजर आ सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है?

आने वाले एपिसोड में आशका, सवि और रजत को अलग करने के लिए नई-नई चालें चलेंगी। मकर संक्रांति के मौके पर सवि के साथ कियान का एक हादसा होगा, जिसमें सवि के माझे से कियान का कान कट जाएगा, और वह इसे सवि की जानबूझकर की गई हरकत बताएगा। कियान अपनी मां आशका के बहकावे में आकर ऐसा करेगा।

क्या रजत सवि को लेकर परेशान है?

हां, रजत सवि के लिए नये-नये आईडिया देता है ताकि वह अपनी पढ़ाई में अच्छा कर सके। वह सवि की बातों को ध्यान से सुनता है और उसे सही मार्गदर्शन देने की कोशिश करता है।

गुम है किसी के प्यार में के सीजन 3 में कौन से बदलाव होंगे?

'गुम है किसी के प्यार में' सीजन 3 में लीड कास्ट में बदलाव होगा। सीजन 2 के खत्म होने के बाद नई जनरेशन की कास्ट दर्शकों को देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीजन 3 में भाविका शर्मा की जगह वैभवी हंकारे और अंकित नारंग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और सनम जौहर भी शो का हिस्सा बन सकते हैं।