Post Office RD Scheme: बड़ी खबर! पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको बना देगी लखपति, हर महीने जमा करें 5000 रुपये, जानें पूरी डिटेल

इंडिया पोस्ट की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे You will get lakhs of rupees by depositing Rs 5000 in the post office RD scheme

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 07:36 PM IST

post office RD scheme: नई दिल्ली। छोटी बचत योजनाओं को लेकर पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं। आज हम इंडिया पोस्ट की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें आप हर महीने 5000 रुपए जमा कर करोड़पति बन सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है। इस समय सालाना 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। गणना तिमाही आधार पर की जाती है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए जमा किए जा सकते हैं। 1 अप्रैल 2020 से सरकार ने ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। एकल और अधिकतम 3 वयस्क मिलकर इस खाते को संयुक्त खाता खोल सकते हैं।

Read more: UPSC NDA & NA Vacancy 2022-23: 12वीं का है सर्टिफिकेट, तो रक्षा मंत्रालय में बन सकते हैं अधिकारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी 

हर महीने कम से कम 100 रुपए जमा करने होंगे

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में हर महीने कम से कम 100 रुपए जमा करने होंगे। उससे ज्यादा 10 के गुणक में जमा किया जा सकता है। अगर आपने महीने की 15 तारीख तक खाता खोल लिया है तो हर महीने की 1-15 तारीख के बीच एसआईपी जमा करें। यदि खाता 15 तारीख के बाद खोला गया है तो 16 तारीख से महीने के अंतिम कार्य दिवस तक किस्त जमा करें।

यदि समय सीमा समाप्त हो जाती है, तो 100 रुपये प्रति एसआईपी प्रति माह 1 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा। अगर किसी महीने में किस्त जमा नहीं हुई है तो आपको उस महीने की रकम पहले जमा करनी होगी। उसके बाद आप दूसरे महीने के लिए राशि जमा कर सकते हैं।

5000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 8.13 लाख रूपये

post office RD scheme: मान लीजिए आप हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं। आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक 5.8 फीसदी की ब्याज दर पर आपको अगले पांच साल में कुल 3 लाख 48 हजार 480 रुपये मिलेंगे. आपकी जमा राशि 3 लाख रुपये होगी, जिस पर आपको करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। नियम के मुताबिक इस स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में 10 साल बाद आपको कुल 8 लाख 13 हजार 232 रुपए मिलेंगे। कुल जमा राशि 6 लाख रुपये होगी। इस तरह नेट रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा होगा।

Read more: Panchayati Raj Vibhag Recruitment : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, नोटिफिकेशन पर बड़ी अपडेट 

12 महीने बाद मिल सकता है लोन, जानें ब्याज दर

अगर आपके पास रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट है तो 12 महीने तक जमा करने के बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। ऋण राशि एकमुश्त या किश्तों में जमा की जा सकती है। लोन की ब्याज दर आरडी रिटर्न रेट से 2 फीसदी ज्यादा होगी। यदि ऋण परिपक्वता तक नहीं चुकाया जाता है तो परिपक्वता ब्याज सहित ऋण राशि काट ली जाएगी और शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें