Publish Date - December 26, 2022 / 05:30 PM IST,
Updated On - December 26, 2022 / 05:30 PM IST
SAKSHAM Yuva Scheme: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार योजना लेकर आई है। आपको बता दे इस योजना के तहत शिक्षित होने के बावजूद जिन युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
आपको बता दे इस योजना का लाभ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद बेरोजगारी से गुजर रहे युवा उठा सकते हैं। इसके जरिए युवाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। वहीं कुछ युवाओं को राज्य सरकार 100 घंटे का अस्थायी रोजगार देकर प्रतिमाह 6000 रुपये दे रही है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 2 लाख 89 हजार 166 पंजीकृत युवाओं में से 1 लाख 71 हजार 865 उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया है। जिसमें 12वीं के 32,694, स्नातक के 84 हजार 989 और 27 हजार 410 पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल हैं। वर्तमान में करीब 29 हजार से अधिक युवा इस योजना के तहत कार्यरत हैं।
क्या है सक्षम युवा रोजगार योजना
इस योजना में इंटर पास युवाओं को 900 रुपये प्रतिमाह, स्नात में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 1500 रुपये स्नातकोत्तर युवाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये दिया जाता है।
इतना ही नहीं इस योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों को महीने में 100 घंटे का काम देकर 6000 रुपये की राशि दी जाती है। हालांकि इस योजना का लाभ 18 वर्ष के युवा उठा सकते हैं।
सक्षम युवा रोजगार योजना की नियम व शर्तें
आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/ स्नातकोत्तर होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर यहां आपको भत्ता दिया जाएगा।
आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।