Govt Scheme For Girl: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। खासतौर पर बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार एख से बढ़कर एक योजनाएं ला रही है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे स्कीम की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपकी बेटी मात्र 21 साल की उम्र में ही लखपति बन सकती है। इस स्कीम के तहत कोई भी कम से कम सालाना ₹250 रुपये जमा करा सकता है, जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है।
Sukanya samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज देशभर में जारी सरकारी योजनाओं में से यह सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में शुमार है, जिसके खाताधारकों को हर साल 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है। ऐसे में कुछ साल तक एक निश्चित राशि निवेश करने पर आप अपनी बेटी के लिए 71 लाख से ज्यादा की राशि तैयार कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
इस योजना की पात्रता के लिए बेटी की उम्र 0 से 10 साल के बीच होनी चाहिए। यह योजना पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा.
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियम
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
आप इस योजना के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कर सकते हैं, जिसपर आपको अधिकतम लाभ दिया जाएगा। 15 साल तक यह राशि जमा करने पर कुल डिपॉजिट 22 लाख 50 हजार रुपये होगी। वहीं, मैच्योरिटी पर 71 हजार 82 हजार 119 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज से मिली कुल राशि 49 हडार 32 हजार 119 रुपये होगी। बता दें कि मैच्योरिटी पर मिली इस राशि पर टैक्स की देनदारी नहीं बनती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19 vi Kist Kab Aayegi:…
15 hours ago