Sukanya Samriddhi Yojana : नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर किसी को अपने और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है। खासतौर पर बेटियों की। बेटियों के बड़े होते ही उनकी शादी की चिंता मां-बाप को सताने लगती है। ऐसे में अच्छा रहता है अगर आप शुरुआत से ही सेविंग्स करना शुरू कर दे। ऐसे में बेटियों के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से स्मॉल सेविंग्स स्कीम चला रही है। इस स्कीम में निवेश कर माता-पिता अपनी बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादियों तक के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 21 साल तक के लिए बेटियों का अकाउंट खुलता है। आप इस स्कीम में निवेश कर अपनी बेटी की शादी तक 15 लाख रुपये अधिक की रकम पा सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 3000 रुपये निवेश करना होगा।
Read More : 13 जुलाई को होगा सुपरमून का दीदार, जानिए कैसे खास है ये ‘पूर्णिमा’
बता दें अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपनी एक साल की बेटी के लिए हर महीने 3000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं। जिससे ये रकम मैच्योरिटी के बाद 15 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी। मान लीजिए कि आपने 2022 में अपनी तीन साल की बेटी के लिए 3000 रुपये प्रति महीने का निवेश शुरू किया। इसका मतलब आपको इस योजना के लिए प्रतिदिन 100 रुपये बचाने हैं। इस तरह आप साल में सुकन्या समृद्धि योजना में 36,000 रुपये जमा करेंगे। इससे आप इस स्कीम में कुल 5,40,000 रुपये जमा करेंगे। आपकी निवेश की राशि पर 7.6 फीसदी के दर से प्रति वर्ष ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब ये रकम 9,87,637 रुपये बनेगी। 21 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको दोनों राशि को जोड़कर कुल 15,27,637 रुपये मिलेंगे। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी की शादी 23 साल की उम्र करेंगे, तो उस वक्त आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम में जमा 15 लाख रुपये से अधिक की रकम मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि बच्ची की उम्र 21 साल होने पर मेच्योर हो जाती है। आप 21 साल बाद पैसे की निकासी कर सकते हैं। हालांकि, 18 साल की उम्र के बाद अगर बेटी की शादी होती है तो पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष की उम्र के बाद बेटी की पढ़ाई के लिए भी पैसे की निकासी की जा सकती है।
सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम पर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपने बिटिया के नाम कम से कम 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं। जबकि इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं।