PM Kisan Maandhan Yojana: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए खास स्कीम चलाई जाती है। खासतौर पर बेटियों, महिलाओं और किसानों के लिए। इन योजनाओं के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य इन लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए है। इस योजना का नाम किसान मानधन योजना है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं। हाल ही में कृषि मंत्रालय ने किसानों से इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। कैसे उठा सकेंगे इस योजना का लाभ आइए जानते हैं…
क्या है पीएम किसान मानधन योजना?
केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी से बचाने के लिए 2019 में पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के लाभार्थियों मासिक आधार पर मामूली रकम जमा करनी होती है और 60 वर्ष की उम्र पार करने पर उसे हर महीने कम से कम 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं।
पीएम किसान मानधन योजना के लिए पात्रता
इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के छोटे और सीमांत किसान निवेश कर लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में खास यह भी है कि पति-पत्नी दोनों इसमें निवेश कर सकते हैं।
55 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) के तहत आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल जमा करने होंगे। यह राशि लाभार्थी की उम्र पर निर्भर करती है। यानी अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आपको 42 साल मासिक अंशदान करना होगा, जिसमें अंशदान की राशि कम होगी। वहीं, आप 40 की उम्र में इसमें निवेश शुरू करते हैं तो आपको 20 साल तक मासिक किस्त जमा करनी होगी, जिसकी राशि कम उम्र वाले लाभार्थी की तुलना में अधिक होगी।
कैसे हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
इस योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) में नियमित अंशदान की अवधि पूरी करने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी। पति-पत्नी दोनों ने निवेश किया है तो दोनों को पेंशन मिलेगी।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन