Home » Sarkari Yojana » Now registration of Ujjwala gas will be done in one go.. You will get relief from the trouble of lighting the stove during rain
Ujjawala Yojana Online Apply 2024: अब एक झटके में होगा उज्ज्वला गैस का पंजीयन.. बारिश के बीच चूल्हा फूंकने की परेशानी से मिलगी निजात..
केंद्र सरकार ने खास महिलाओं ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है।
Publish Date - July 14, 2024 / 10:25 PM IST,
Updated On - July 14, 2024 / 10:25 PM IST
Ujjawala Yojana Online Apply 2024: नई दिल्ली: केंद्र सरकार आए दिन महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं लाती रहती है जिससे उन्हें लाभ मिले सरकार ने खास योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 1 में 2016 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस मुहैया कराई जाती है इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी छेत्रों में रहने वाले दोनों ही परिवारों को दिया जाता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की थी इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत पूरे साल में महिलाओं को एलपीजी गैस का उपयोग करें इसीलिए सिलेंडर पर सब्सिडी भी दी जाती है।
मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को सरकार ने खास महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षित वातावरण के लिए शुरू किया है। आर्थिक रूप से गरीब पिछड़े परिवारों की महिलाएं गोबर के उपले जैसी चीजों पर खाना बनाती है जिससे धुआँ निकलता है और धुंए से कई बीमारियां होती है ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया है जिससे हर गरीब महिला गैस सिलेंडर खरीद सके और अपने घर गैस में धुआँ मुक्त खाना बना सके। सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी भी प्रदान करती है जिससे उन्हें और भी लाभ मिल सके।