Today Live News & Updataes 6th March 2024

Today Live News & Update 6th March 2024 : साय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…

Today Live News & Updataes 6th March 2024: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है।

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2024 / 09:43 AM IST
,
Published Date: March 6, 2024 8:37 am IST

Today Live News & Updataes 6th March 2024: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक अब खत्म हो गई है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए।

जय प्रकाश नियम सम्मन निधि फिर से शुरू होगा

1 माह से कम निरुद्ध सेनानी को 8 हजार,

1 से5 तक जेल में रहने वाले को, 15 हजार

5 साल से से ज्यादा समय तक निरुद्ध 25 हजार महिना मिलेगा

पिछले 5 साल के भी बकाया मिलेगा

 

रायपुर : Today Live News & Updataes 6th March 2024: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में किसानों को धान के अंतर की राशि, महतारी वंदन योजना की राशि देने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने और फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है।

Today Live News & Updataes 6th March 2024: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास में शिफ्ट होने के पूर्व सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री साय ने पूजा उपरांत वरिष्ठ स्वजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय सहित परिवारजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री निवास में 13 मार्च को शिफ्ट होंगे। अभी वर्तमान में वे राज्य अतिथि गृह पहुना में रह रहे हैं।

पीएम मोदी ने बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है। जिसका आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर भी किया।

 

 

 

Today Live News & Updataes 6th Feb 2024: अंबिकापुर: राज्य सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के 1344 श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा। संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:45 बजे अंबिकापुर से रवाना होगी। अंबिकापुर स्टेशन से विधायक प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, राजेश अग्रवाल आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अंबिकापुर स्टेशन से सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर जिले के 711 श्रद्धालु ट्रेन में सवार होंगे। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सूरजपुर रोड,बैकुंठपुर रोड और नागपुर में रूकेगी। इन स्टेशनों में क्रमशः सूरजपुर ,कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पंजीकृत श्रद्धालु सवार होंगे।

 

 
Flowers