Kanya Sumangala Yojana: अब बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक पूरा खर्चा उठाएगी सरकार, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

Kanya Sumangala Yojana: अब बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक पूरा खर्चा उठाएगी सरकार, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 08:53 PM IST
Kanya Sumangala Yojana/ Image Credit: IBC24 File

Kanya Sumangala Yojana/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • यूपी सरकार की कन्या सुमंगला योजना से बेटियों को 25 हजार रुपए मिलेंगे।
  • जन्म से लेकर शादी तक का सरकार पूरा खर्चा उठाएगी।

यूपी। Kanya Sumangala Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए कई ऐसी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके लाभ से महिलाएं स्वालंबी बन रही है तो वहीं बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से वे अब बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी की चिंता से मुक्त हो गई है। इन योजनाओं का लाभ लगभग हर राज्य में मिल रहा है। इनमें से ही एक कन्या सुमंगला योजना है। इससे बेटियों के सपने साकार होंगे और समाज को नई दिशा मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा और कौन इसके लिए पात्र होंगे।

Read More: Rama Steel Share Price: इस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों की हुई चांदी! – NSE: RAMASTEEL, BSE: 500357

क्या है इस योजना का उद्देश्य

बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से साल 2019 में बच्चियों को आर्थिक सहायता देने के लिए उनको शिक्षा और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई थी। पहले इस योजना की राशि 15 हजार निर्धारित थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की लड़कियों को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक हर चीज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

सरकार बच्चियों के जन्म पर 5000 रुपये देती है उसके बाद 1st क्लास में एडमिशन लेने पर 3000 रुपये, 6th क्लास में एडमिशन लेने पर 3000 रुपये, 9th क्लास में एडमिशन लेने पर 5000 रुपये और 10th और 12th पास करने पर 7000 रुपये दिए जाते हैं यानी कुल मिलाकर 25 हजार रुपये की रकम बच्चियों के खाते में भेजी जाती है।

Read More: Bilaspur Latest Crime News: बिलासपुर में पति-पत्नी निकले रियल लाइफ के बंटी-बबली, 400 से ज्यादा महिलाओं के नाम पर निकाले फर्जी लोन, ऐसे हुआ खुलासा..

कौन होंगे पात्र

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी होने चाहिए। उनके पास निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली बिल या टेलीफोन बिल ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इस कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन करने वाली बच्ची के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Read More: Rajasthan Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत कई घायल

कैसे करें आवेदन

Kanya Sumangala Yojana: सबसे पहले आप वेबसाइट sky.up.gov.in पर जाएं। इसके बाद सिटीजन सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें। इसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार नंबर शामिल है। फिर आप फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद दोबारा यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। दोबारा लॉग इन करें और डॉक्यूमेंट जमा करें।

कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन कौन कर सकता है?

कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदन उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी बच्चियों के परिवार के सदस्य कर सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कन्या सुमंगला योजना में कितनी राशि प्रदान की जाती है?

इस योजना के तहत कुल 25,000 रुपये की राशि दी जाती है।

कन्या सुमंगला योजना के लिए क्या कोई आय सीमा है?

हां, इस योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।