This great scheme of post office will make you rich

पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम बना देगी लखपति, बस हर दिन इतने रुपए का करना होगा निवेश…

This great scheme of post office will make you rich टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप निवेश करके तगड़ा गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 08:06 PM IST
,
Published Date: May 29, 2023 8:06 pm IST

This great scheme of post office will make you rich: लखपति या करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता है। मगर बढ़ती महंगाई में ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है। महंगाई के मुकाबले ज्यादातर लोगों की सैलरी उनके खर्चों के लिए ही कम पड़ जाती है। फिर वो इसमें पैसे कैसे बचाएं ये सोचने वाली बात है। आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें निवेश करके आप मोटा फंड महज 5 साल में इकट्ठा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप निवेश करके तगड़ा गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं।

Read more:  अनियमित पीरियड्स से हो जाएं सावधान, महिलाएं हो सकती हैं इस गंभीर बीमारी की शिकार, जानें ताजा रिपोर्ट 

वैसे तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम हैं जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा देती है। लेकिन टाइम डिपॉजिट में आपको गारंटीड रिटर्न की गारंटी मिलती है। वहीं, इसमें निवेश से आप 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट भी पा सकते हैं। इसमें आप मिनिमम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा गारंटीड रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में आप 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। अलग-अलग साल के लिए इसमें अलग-अलग रिटर्न मिलता है। जैसे अगर आप एक साल एक लिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 6.8% फीसदी का रिटर्न मिलेगा। वहीं 2 साल के निवेश पर 6.9% और इसी तरह 5 साल के निवेश पर 7.5% रिटर्न मिलता है। बता दें, इस स्कीम में आपका ब्याज हर महीने पर कैलकुलेट होता है, जो आपको सालाना मिलता है।

Read more: IIFA में देसी क्वीन का चला जादू, ड्रेमेटिक ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज देख क्रेजी हुए फैंस 

यहां समझें कैलकुलेशन

This great scheme of post office will make you rich: मान लीजिये आपने टाइम डिपॉजिट में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश किये हैं। अब इस पर आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। मैच्योरिटी यानि 5 साल बाद आपको 7,24,149 रुपये मिलेंगे। जिसमें 5 लाख आपके निवेश के और बाकि आपकी ब्याज से कमाई है। इसमें आपको इसको एक बार और बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। मतलब अगर आपने इसको 5 साल के लिए और बढ़ा दिया तो आप 10,00,799 रुपये मैच्योरिटी पर कमा सकते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers