Government Scheme: केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही एक करोड़ रुपए तक का मुफ्त लोन, जानें कैसे उठाएं फायदा…

PM Svanidhi Yojana: केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही एक करोड़ रुपए तक का मुफ्त लोन, जानें कैसे उठाएं फायदा...

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 06:41 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 06:41 PM IST

PM Svanidhi Yojana: सरकार द्वारा देश के किसानों और अन्य वर्ग के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम स्वनिधि योजना जिसमें छोटे श्रमिकों को अपना खुद का व्यवसाय खोलने के लिए बिना गारंटी के ऋण प्रदान किया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 63 लाख से अधिक श्रमिकों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इन लाभार्थियों को 11 हजार करोड़ रुपए की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई है।

Read more: Raipur Lok Sabha Election 2024: रायपुर लोकसभा की जनता से बृजमोहन अग्रवाल ने मांगा सुझाव, जारी किया मोबाइल नंबर… 

आपको बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों के बीच आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी। इस योजना के माध्यम से रेहड़ी-पटरी या ठेले पर काम करने वाले या छोटा व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। इस योजना के तहत 10 रुपये से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है।

क्या है पीएम स्वनिधि योजना?

केंद्र सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना चलाई गई है। इसके तहत पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के करीब एक लाख पात्र व्यक्तियों को इस योजना के तहत ऋण राशि वितरित की। इस योजना के तहत छोटे कारोबारी अल्पावधि ऋण लेकर अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं। आप कर्ज लेकर छोटा-मोटा काम शुरू कर सकते हैं। यह योजना 2020 में कोरोना काल के दौरान रेहड़ी, पटरी और ठेले पर छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी ताकि वे फिर से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। आपको बता दें कि कोरोना के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई थी, उस वक्त यह योजना छोटे कामगारों के लिए काफी मददगार साबित हुई।

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

विशेष रूप से छोटे और सीमांत व्यापारियों को दिया जाता है जो रेहड़ी-पटरी या ठेले पर काम करते हैं या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए छोटा व्यवसाय करते हैं। इस योजना का लाभ कोई भी छोटा या मध्यम स्तर का व्यापारी उठा सकता है।

लोन के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं

अगर आप किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपसे इसके लिए गारंटी मांगता है, लेकिन अगर आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है। यह लोन आप बैंक से बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। इस योजना के तहत कोई भी छोटा कारोबारी 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत कैसे दिया जाता है लोन?

अगर आप पहली बार पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको इस योजना के तहत सबसे पहले 10,000 रुपए का लोन दिया जाता है। अगर आप इस लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपको दूसरी बार 20,000 रुपए का लोन दिया जाता है। अगर आप इसे भी समय पर चुका देते हैं तो आप तीसरी बार 50,000 रुपए का लोन ले सकते हैं। इस प्रकार, पहले छोटा ऋण दिया जाता है और यदि ऋण समय पर चुकाया जाता है, तो ऋण की राशि बढ़ जाती है।

Read more: Mahamaya Mandir: अनसुलझे रहस्यों से भरा है यहां का चमत्कारी महामाया मंदिर, नवरात्र में देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शन आते हैं भक्त… 

जानें पीएम स्वनिधि योजना के तहत कितना मिलेगा ब्याज

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन पर ब्याज दर 7 फीसदी तय की गई है। इस योजना के तहत अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 7 फीसदी ब्याज देना होगा। लेकिन समय से पहले लोन चुकाने वालों को यह 7 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलती है। ऐसे में उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा। लेकिन यदि लाभार्थी समय पर ऋण नहीं चुकाता है तो उसे मूल राशि के साथ नियमानुसार 7 प्रतिशत की दर से ब्याज और जुर्माना भी देना पड़ता है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस योजना में ब्याज सब्सिडी का लाभ केवल 10,000 रुपए के लोन तक ही दिया जाता है।

जानें कैसे करें आवेदन

PM Svanidhi Yojana: अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी बैंक में जाना होगा और यहां से स्वनिधि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी दस्तावेज संलग्न करके फॉर्म को वापस उसी बैंक में जमा कर दें जहां से आपने फॉर्म लिया है। आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच बैंक अधिकारी द्वारा की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोन की रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. पीएम स्वनिधि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidih.mohua.gov.in/ पर जा सकते हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp