Dussehra Bonus For Employees: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. DA से पहले सरकार ने किया दशहरा बोनस का ऐलान.. जानें कितनी राशि आएगी खातों में

बता दें की, यह पहला मौका है जब सरकार ने सिंगरेनी में कॉन्ट्रक्ट के आधार पर काम करने वाले 25,000 से अधिक कर्मचारियों को 5,000 रुपये प्रति कर्मचारी देने का फैसला किया है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 10:36 PM IST

हैदराबाद: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते की सौगात देगी। उम्मीद जताई जा रही हैं कि राज्यों से अलग केंद्र की सरकार इस बार अपने कर्मचारियों के लिए 3 से 4 फ़ीसदी तक महंगाई भत्ते यानी डीए का ऐलान कर सकती हैं। हालांकि यह ऐलान सितम्बर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में होगा यह तय नहीं है। (State government has announced Dussehra bonus for government employees) लेकिन इससे पहले तेलंगाना की सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की खनिक सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए 33% बोनस यानी 796 करोड़ रुपये का ऐलान कर दिया हैं। यह बोनस उन्हें दशहरा बोनस के तौर पर दिया जाएगा।

Read More: Betul News: छात्रावास के वॉशरूम में कैमरे लगाने से मचा हड़कंप, अधीक्षिका के बेटे और चपरासी पर लगे गंभीर आरोप, जानें मामला 

कंपनी को बड़ा मुनाफ़ा

आंकड़ों के मुताबिक़ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने सभी तरह के टैक्स के बाद 4,701 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।इसमें से 2,289 करोड़ रुपये एक्सटेंशन स्कीम्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं। उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा, “इसलिए, 796 करोड़ रुपये, जो शेष 2,412 करोड़ रुपये का 33% है, कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए बोनस के रूप में देने का फैसला किया गया है।” (State government has announced Dussehra bonus for government employees) उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार को स्टेट कैबिनेट की मीटिंग से पहले यह घोषणा की है। इस ऐलान से एससीसीएल के 41,837 स्थायी कर्मचारियों में से प्रत्येक को औसतन ₹1.9 लाख का भुगतान किया जाएगा।

Read Also: 500 Bonus on Paddy: किसानों की खुली किस्मत.. सरकार ने किया धान पर 500 रुपये बोनस देने का ऐलान, कैबिनेट से 2500 करोड़ भी मंजूर

बीआरएस से राशि ज्यादा

बता दें की, यह पहला मौका है जब सरकार ने सिंगरेनी में कॉन्ट्रक्ट के आधार पर काम करने वाले 25,000 से अधिक कर्मचारियों को 5,000 रुपये प्रति कर्मचारी देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “प्रति कर्मचारी 1.9 लाख रुपये की राशि पिछली बीआरएस सरकार द्वारा पिछले साल दी गई राशि से 20,000 रुपये अधिक है।” (State government has announced Dussehra bonus for government employees) बताया जा रहा है कि SCCL के ऑपरेटिंग के एक्सटेंशन के लिए प्लानिंग तैयार की गई हैं और इसके लिए 2,289 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। बहरहाल सरकार के इस ऐलान के बाद कंपनी के कर्मचारियों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp