Senior Citizen Discount Update: बुजुर्गों के रेल किराए में छूट पर हो गया बड़ा फैसला.. रेलमंत्री ने संसद में कही दी ये बड़ी बात, जानें Updates..

Senior Citizen Discount Update: बुजुर्गों के रेल किराए में छूट पर हो गया बड़ा फैसला.. रेलमंत्री ने संसद में कही दी ये बड़ी बात, जानें क्या है अपडेट

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 08:25 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 08:25 PM IST

Senior citizen discount by Indian Railway: नई दिल्ली: कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को रेलवे ने वापिस ले लिया था। इसके तहत बुजुर्गों को किराए के साथ कई अन्य छूट भी शामिल थी। इस फैसले का विपक्ष ने विरोध किया था लेकिन सरकार अपने फैसले पर कायम रही और अब भी यह छूट बहाल नहीं की जा सकी है। वही किराए में विशेष छूट फिर बहाल करने की मांगों के बीच सरकार ने संसद में अपना इरादा एक बार फिर से स्पष्ट किया है।

Sawan Somwar 2024: सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जल्द ही पूरी होगी हर मनोकामना

Railway Minister on Senior citizen discount

सबको मिल रही छूट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों और स्पोर्ट्स पर्सन्स को रेल किराए में छूट को लेकर सवालों का संसद में शुक्रवार को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने 2022-23 में यात्रियों को किफायती सेवाएं मुहैया कराने के लिए करीब 57 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी। बकौल रेल मंत्री, भारतीय रेल के द्वारा दी गई यह सब्सिडी सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए किराए के 46 फीसदी के बराबर बैठती है।

Railway subsidy on ticket

छूट पर दी गई 56,993 करोड़ की सब्सिडी

Senior citizen discount by Indian Railway: रेल मंत्री से पूछा गया था कि क्या वरिष्ठ नागरिकों और खेल से जुड़े लोगों को रेलवे टिकट पर उस छूट का लाभ अभी भी मिल रहा है, जो उन्हें मार्च 2020 से पहले मिला करता था। साथ ही सरकार से छूट को फिर से बहाल करने की योजना के बारे में पूछा गया था। जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे समाज के सभी वर्ग के लोगों को किफायती सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास करता है। इसके लिए रेलवे की ओर से 2022-23 में किराए पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।

MP Weather Update : एमपी में दो बड़े सिस्टम सक्रिय..! अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

रेलवे का दावा- इतनी मिल रही छूट

उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से दी जा रही सब्सिडी औसतन सभी यात्रियों के लिए कुल किराए के करीब 46 फीसदी के बराबर है। इस सब्सिडी का लाभ सभी रेल यात्रियों को मिल रहा है। उसके अलावा दिव्यांगजनों की 4 श्रेणियों, मरीजों की 11 श्रेणियों और विद्यार्थियों की 8 श्रेणियों को रेलवे की ओर से किराए पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp