PM Awas Yojana online Registration: नई दिल्ली। हर कोई चाहता है की रहने के लिए उसके पास अपना पक्का मकान हो। बहुत सारे लोग आज भी कच्चे घरों में रहते हैं। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों के पास पक्के घर नहीं है। सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए बहुत समय पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार के लोग जो अपना घर बनाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, सरकार उनको पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
देश के गरीब नागरिकों के लिए पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी, जो आज भी चलाई जा रही है और पात्र नागरिकों को इसका लाभ मिल रहा है। अगर आपके पास अपना पक्का मकान नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए। बता दें कि अगर आपने इस योजना का लाभ ले लिया है तो आप इसका दोबारा लाभ नहीं उठा सकते। अगर आप भी अपना पक्का मकान बनवाना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको पात्र होना चाहिए, अगर आप इस योजना से जुड़ी पात्रता जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़कर जान जाएंगे। भारत सरकार ने नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराई है, जिसकी मदद से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए, दस्तावेजों की जानकारी भी लेख में दी गई है। अगर आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करते हैं और पात्र पाए जाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ भी मिलेगा और आपका पक्का मकान बन जाएगा। यह योजना आपको कम ब्याज दर पर करीब 20 साल के लिए लोन की सुविधा प्रदान करती है।
PM Awas Yojana online Registration: यह योजना आपको एक बार ही आवास सुविधा का लाभ प्रदान करेगी, अगर आप पहले ही इसका लाभ ले चुके हैं तो आप पात्र नहीं माने जाएंगे। इसके अलावा आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए और आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए और आपके पास भारतीय नागरिकता भी होनी चाहिए और पेंशनर्स भी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के साथ आपके लिए योजना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जरूरी होंगे जिनके आधार पर ही आपके लिए इस योजना की लाभार्थी श्रेणी में जोड़ा जाएगा। पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार से है।
— उम्मीदवार का आधार कार्ड
— आय निवास प्रमाण पत्र
— जाति प्रमाण पत्र
— परिवार आईडी
— राशन कार्ड
— मोबाइल नंबर
— बैंक पासबुक
— पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
PM Awas Yojana online Registration: अगर आप 2024 में पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे आसान चरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकें।
Read more: इन चार राशि वालों पर बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा, नौकरी और बिजनेस में मिलेगी बड़ी कामयाबी…
— पीएम आवास योजना में ऑनलाइन अप्लाई के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
— ऑफिशल वेबसाइट पर आपके लिए मेनूबार पर जाना होगा जिसमें एवासॉफ्ट के ऑप्शन का चयन करना होगा।
— इस ऑप्शन में आपके लिए डाटाएंट्री का विकल्प सेलेक्ट करना होगा एवं महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा।
— महत्वपूर्ण जानकारी भर जाने के पश्चात आपके लिए कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा एवं आगे बढ़ना होगा।
— अब अपनी महत्वपूर्ण आईडी में पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें एवं एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे।
— एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरें।
— एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें आपका आवेदन पूरा किया जाएगा।