Railway concession for senior citizens: नई दिल्ली: कोरोना काल में वरिष्ठजनों को टिकट पर मिलने वाली रियायत को सरकार ने वापिस ले लिया था। सरकार के इस कदम की जमकर आलोचना भी हुई थी। वही 18वीं लोकसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सीनियर सिटीजंस को पूर्व में रेल किराये पर दी जाने वाली छूट का मामला सदन में उठा। सरकार से सीनियर सिटीजंस को दिए जाने वाले कंसेशन को फिर से बहाल करने को लेकर सवाल पूछा गया गया तो रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्पष्टता के साथ इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है। रेल मंत्री ने कहा, रेलवे में सफर करने वाले हर व्यक्ति के किराये पर औसतन 46 फीसदी सरकार सब्सिडी दे रही है।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सांसद दीपक देव अधिकारी ने रेल मंत्री से सवाल सवाल पूछा कि क्या कोविड महामारी के दौरान सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर दी जाने वाली सब्सिडी को फिर से बहाल करने की क्या कोई योजना है? इस सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा, वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रेलवे ने रेल सफर करने वाले पैसेंजर्स के टिकट पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा, भारतीय रेल, रेलवे में सफर करने वाले हर व्यक्ति पर औसतन 46 फीसदी सब्सिडी या कंसेशन दे रही है। ये सब्सिडी रेल सफऱ करने वाले सभी रेल यात्रियों पर लागू होता है।
Railway concession for senior citizens: रेल मंत्री ने कहा, रेल यात्रियों के रेल सफर पर दी जाने वाली 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी के अलावा रेलवे, दिव्यांगजन में आने वाले 4 कैटगरी के लोगों, 11 कैटगरी वाले मरीजों और 8 कैटगरी के छात्रों को रेल सफर करने पर रेल किराये पर छूट प्रदान करती है। रेल मंत्री ने कहा, भारतीय रेलवे का मकसद समाज के सभी वर्ग के लोगों को अफोर्डेबल सर्विसेज उपलब्ध कराना है।
Read Also: Top 5 Of Sleeping Without Clothes: रात में बिना कपड़ों के सोने से कंट्रोल में रहेगा वजन, साथ ही मिलें Benefitsगे ये गजब के फायदे
ये पहला मौका नहीं है कि जब रेल मंत्री से सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर दी जाने वाली छूट को बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया है। 17 वीं लोकसभा के कार्यकाल के दौरान मार्च 2020 में सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान इस छूट को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद इसे दोबारा शुरू करने को लेकर सरकार से संसद में कई बार सवाल पूछे गए हैं। लेकिन सरकार सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल करने को हमेशा नकारती रही है।