PM Suraj Portal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया पीएम सूरज पोर्टल, जानें क्या है ये योजना और किसे मिलेगा लाभ?

PM Suraj Portal: Prime Minister Narendra Modi launched PM Suraj Portal, know what is this scheme and who will get the benefit?

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 06:19 PM IST

PM Suraj Portal : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं को लॉन्च कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र की ओर से जनता को कई सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इतना ही नहीं केंद्र जनता के लिए लाभदायक योजनाएं लॉन्च करती रहती है। आज भी पीएम मोदी ने एक योजना को लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क को चिह्नित करने वाले एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च किया। साथ ही एक लाख लोगों को ऋण राशि भी दी गई।

 

इस बीच, मध्यप्रदेश के धार में भी सूरज पोर्टल का शुभारंभा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मोजूदगी रही है। पीएम मोदी ने वर्चुअली इस पोर्टल का शुभारंभा किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों से चर्चा भी की।

read more : Rani Chatterjee Suhagrat Video : सुहागरात पर रानी चटर्जी से नहीं हुआ कंट्रोल, बत्ती बुझाते ही खोल दिए सारे कपड़े, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो 

क्या है सूरज पोर्टल?

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में लोगों को सूरज पोर्टल की सौगात दी है। ये राष्ट्रीय पोर्टल सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित होगा। वंचितों को रोजगार के लिए करीब 1 लाख का ऋण वितरण किया जाएगा। वेंचर कैपिटल फंड, असीम और नमस्ते योजनाओं से लाभार्थियों का सशक्तिकरण इस पोर्टल का उद्देश्य है। वहीं इस पोर्टल के जरिए व्यवसाय के नए अवसर भी तैयार होंगे। वहीं 1 लाख पीपीई किट और नमस्ते आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड को वितरीत किया जाएगा।

 

क्या मिलेगा लाभ?

पीएम सूरज पोर्टल को एक परिवर्तनकारी पहल बताया जा रहा है। इससे समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना और सशक्तिकरण उद्धेश्य है। वहीं, इस योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाएगा। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, इस पीएम सूरज पोर्टल के जरिए व्यवसाय के नए अवसर भी तैयार होंगे। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल से काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।

 

किस मिलेगा इस योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस पीएम सूरज पोर्टल के जरिए वंचित वर्गों को लाभ मिल सकेगा। वहीं, बाकी जानकारी योजना की नोटफिकेशन जारी होने के बाद सामने आ पाएगी। पीएम सूरज पोर्टल के अंतर्गत पात्र लोगों को बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठनों के जरिए ऋण दिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp