Pratibha Kiran Yojana: छात्राओं के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत सरकार दे रही 5 हजार रूपये, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ

Pratibha Kiran Yojana: छात्राओं के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत सरकार दे रही 5 हजार रूपये, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 07:56 PM IST

भोपाल। Pratibha Kiran Yojana:  मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्कूली छात्राओं और महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में चली आ रही ‘प्रतिभा किरण योजना’ की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना की मदद से छात्राओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना से मध्य प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा में और मदद मिलती है।

Read More: RADA Auto Expo 2025: सीएम साय ने किया राडा ऑटोएक्सपो 2025 का उद्घाटन, कहा- ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को मिल रहा किसानों की आय बढ़ने का लाभ 

बता दें कि, आवेदन शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में पढ़ रही छात्राओं के लिए शुरू की गई है, जहां वो ऑनलाईन माध्यम से स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं। राज्य सरकार हर साल छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। प्रतिभा किरण योजना के लिए शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 12वीं में 60 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। उसे 10 महीने तक 500-500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

Read More: IND vs ENG T20: 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे भारत-इंग्लैंड, यहां देखें शेड्यूल, टिकट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

Pratibha Kiran Yojana:  वहीं इस योजना की लाभार्थी छात्राएं प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं। इस योजना से एमपी के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के लिए यहीं छात्राएं पात्र भी मानी जाएंगी।

योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी

छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं।
यह पोर्टल फरवरी 2025 तक खुला रहेगा।
छात्राओं को 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्‍त किए होने चाहिए।
छात्रा शहरी क्षेत्र की रहने वाली हो और गरीबी रेखा से नीचे आती हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp