Post Office Senior Citizen Savings Scheme: आजकल हर कोई किसी ऐसे निवेश की तलाश में रहता है, जिसमें उसे बेहतर रिटर्न मिले और रिस्क भी ज्यादा नहीं हो। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कई स्कीम्स (Post Office Schemes) खासी लोकप्रिय हो रही हैं। पोस्ट ऑफिस में बच्चे, बूढ़े या फिर जवान और महिलाएं हर आयु वर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें रिस्क भी नहीं है।
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) की। यह एक ऐसी योजना है, जो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय इनकम देगी। आप हर महीने पांच साल तक 20,500 रुपये ले सकते हैं।
कितना मिलेगा ब्याज?
इस योजना के तहत ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है, जो हर तिमाही पर संशोधित होती है। ये किसी भी सरकारी योजना में दिया जाने वाला सबसे ज्यादा ब्याज दर है। हालांकि, इस ब्याज दर की गणना सालाना आधार पर होती है। ये किसी भी सरकारी योजना में दिया जाने वाला सबसे ज्यादा ब्याज दर है। इसका मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है। वहीं, पांच साल बाद इसे बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। इस योजना में 60 साल से ज्यादा आयु के भारतीय नागरिक एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं।
1000 रुपये से कर सकते हैं निवेश
योजना में 1000 रुपये से 30 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। अगर आप इसमें 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर साल करीब 2,46,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। ऐसे में आपको हर महीने 20,500 रुपये की मंथली इनकम होगी। ये रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित इनकम की गारंटी देता है।
कौन कर सकता है निवेश?
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में कोई भी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है। साथ ही अगर कोई स्वैच्छिक रूप से 55 से 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं, तो वे इसमें खाता खोल सकते हैं।
कितने साल करना होगा निवेश
देना होगा टैक्स
इस योजना के तहत लोगों को इनकम पर टैक्स देना होता है। SCSS योजना टैक्स बचत की भी सुविधा देती है, जिसके तहत आप अपनी टैक्स देनदारी को कम कर सकते हैं। आप इस योजना के तहत और ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
Follow us on your favorite platform:
Maan ki baat: PM मोदी ने किया “मन की बात”…
3 days ago