Post office Saving Scheme: डाकघर के इस बचत योजना के सामने बड़े बैंक भी फेल.. रिटर्न ब्याज दर जानकार आप भी फ़ौरन करेंगे निवेश, देखें स्कीम..

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है, वहीं, सीनियर सीटिजन के लिए 7.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 08:42 PM IST

Post Office Fixed Deposit Interest Rate 2024: नई दिल्ली: किसी निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना के लिए केवल निवेश ही काफी नहीं होता, बल्कि किस योजना में निवेश करना चाहिए ये भी काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा आपको किसी भी योजना में अपना पैसा लगाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह निवेश सुरक्षित है या नहीं। ऐसी एक पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है,जो सुरक्षित तो है ही,बल्कि देश के कई बड़े बैंकों से भी ज्यादा का रिटर्न अपने ग्राहकों को दे रही है। आइए जानते हैं कि इस योजना में कितने फीसदी का ब्याज मिलता है और किन – किन बैंकों की तुलना में यह अधिक रिटर्न दे रही है।

Samvida Karmchari : सरकारी कॉलेजों की मनमानी, संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारी को किया परमानेंट, अब विभाग ने मांगी जानकारी 

Post Office Best Saving Schemes

NSC पर कितनी हैं ब्याज दरें?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की ब्याज दरों को प्रत्येक तिमाही में वित्त मंत्रालय संशोधित करता है। इसी कड़ी में जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए भी वित्त मंत्रालय ने नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होकर 30 सितंबर तक लागू रहेंगी। जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर मौजूदा समय में 7।7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जो कई बैंकों से अधिक है।

All Indian Bank Interest on Fixed Deposit

कितने साल के लिए जमा करना होता है पैसा?

Post Office Fixed Deposit Interest Rate 2024: राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है। जबकि 10 साल से ऊपर वाले बच्चों के नाम से उनके अभिवाहक खाता खोल सकते हैं। इस योजना में 5 साल के लिए पैसा जमा किया जाता है। इसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है, जबकि 100 रुपये के गुणकों में कितनी भी पैसा जमा कर सकते हैं। मतलब अधिकत्तम राशि की कोई लिमिट नहीं है। इस स्कीम के तहत खाता खोलने की भी कोई सीमा नहीं है। एनएससी डिपॉजिट की तारीख से पांच साल पूरे होने पर मैच्योर होती है।

Govt Employee Latest News: बजट से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को सरकार का बड़ा झटका.. इस आदेश के बाद होगी वेतन-पेंशन की रिकवरी!, देखें क्या है फैसला

इन बैंकों से अधिक रिटर्न

  • देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है, वहीं, सीनियर सीटिजन के लिए 7.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
  • HDFC Bank पांच साल की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
  • आईसीआईसीआई बैंक 5 साल की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.40% ब्याज दर दे रहा है।
  • एक्सिस बैंक पांच वर्ष की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज दर दे रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp