PM Mudra Yojana: बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन देगी मोदी सरकार, जानें कौन होंगे पात्र और कैसे करें आवेदन

PM Mudra Yojana: बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन देगी मोदी सरकार, जानें कौन होंगे पात्र और कैसे करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 09:34 PM IST

PM Mudra Yojana:  केंद्र सरकार के द्वारा कई ऐसी लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है, जो आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। यहां रोजगार के अलावा बहुत सारी खनिज संपदा में अवसर है। ऐसे में केंद्र सरकार का ताजा बजट कई वर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं अब सरकार भी नए व्यापारियों के लिए योजनाएं बना रही है। दरअसल,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को मोदी  3.0 का बजट पेश किया है। टैक्स से लेकर सरकारी योजनाओं में बदलाव तक से जुड़े बड़े ऐलान किए। इनमें एक घोषणा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ी हुई भी थी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि इस योजना के तहत कारोबारियों को मिलने वाला लोन अब 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा रहा है।

Read More: Porn Video Circulation: Porn Video के चक्कर में गवाएं 60 लाख रुपए, शातिर ठगों ने महिला डॉक्टर को इस तरह फंसाया जाल में, जानें क्या है पूरा मामला 

बता दें कि इस योजना की शुरूआत सरकार ने साल 2015 में की थी। केंद्र सरकार का यह फैसला लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कारगर साबित होने वाला है। इस योजना के तहत कॉमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs से लोन दिया जाता है। इस लोन के लिए आवेदन गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्योगों से संबंधित लोग कर सकते हैं। पहले इस योजना के माध्यम से 10 लाख तक के लोन दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरीदारों को ट्रेडर्स प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रूप से शामिल करने के लिए कारोबारी की सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 250 करोड़ रुपये किया जाएगा। सरकारी स्कीम में बिजनेस शुरू करने के लिए लोन आसानी से और सस्ती ब्याज दरों  पर मिलता है।

Read More: CG Ki Baat: जांच समितियों की भरमार… इंसाफ का इंतजार! अपनी ही सरकार को क्यों घेर रहे बीजेपी के सीनियर विधायक? 

तीन कैटगरी मुहैया होगी लोन

वहीं बताया गया कि, इस बढ़ी हुई लोन लिमिट का फायदा ऐसे कारोबारी उठा सकते हैं, जिन्होंने PM Mudra Yojna में तरुण कैटेगरी के अंतर्गत पहले लिए गए लोन को पूरी तरह से चुकता कर दिया हो। यानी अगर अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, तभी उन्हें अब दोगुना लोन उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि PM Mudra Loan Yojana के तहत सरकार तीन कैटेगरी में लोन मुहैया कराती है। इनमें पहली है शिशु, जिसके तहत अप्लाई करने पर 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। दूसरा नंबर आता है किशोर लोन का, जिसमें 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है और इसके बाद तीसरा तरुण लोन के तहत आवेदन करने वालों को इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था और इस Tarun Loan की लिमिट में अब सरकार ने इजाफा करते हुए इसे 20 लाख कर दिया है।

Read More: Raipur News: पूरी होगी रायपुर वालों की ये बहुप्रतीक्षित मांग, खत्म होगी इन चौक-चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या 

इस योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक तरुण लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके साथ ही आवेदक किसी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए और क्रेडिट रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए,  वहीं जिस काम को शुरू करने के लिए लोन का आवेदन किया जा रहा है, उस काम के लिए आवेदक के पास जरूरी स्किल, एक्सपीरियंस होना जरूरी है। खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत मिले लोन का इस्तेमाल सिर्फ बिजनेस के लिए ही किया जाना चाहिए।

कैसे करें अप्लाई

मपेज खुलने पर आपको शिशु, किशोर और तरुण लोन के ऑप्शन दिखेंगे।

बिजनेस लोन के लिए Tarun Loan को सेलेक्ट करें।

अब एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालें।

इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से दर्ज करें।

इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी संलग्न करें।

भरे हुए फॉर्म में दर्ज जानकारियों को एक बार फिर से पढ़कर चेक कर लें।

इसके बाद संतुष्ट होने पर इस भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को बैंक में सब्मिट करें।

बैंक आपकी जानकारियों की जांच करने के बाद इसे मंजूरी देगा और लोन पास करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp