PM Kusum Yojana latest Update: किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना, पीएम कुसुम योजना के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये काम

PM Kusum Yojana latest Update: किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना, पीएम कुसुम योजना के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये काम

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 03:13 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 03:13 PM IST

PM Kusum Yojana latest Update: केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें से एक है- पीएम कुसुम योजना। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप (Solar Pump) खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है। पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसके लिए सरकार ने बकायदा वेबसाइट भी बनाई है।

Read more: MP VidhanSabha Chunav 2023: विस चुनाव से पहले गोंगपा को लगा तगड़ा झटका, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर MLA ने थामा बीजेपी का दामन

पीएम कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी

पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफ-ग्रिड सौर पंप स्थापित करने में सहायता प्रदान करना और इस तरह ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों पर उनकी निर्भरता को कम करना है। इस योजना का एक अन्य उद्देश्य किसानों की वित्तीय और जल सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वहीं, अब सूचना मिली है कि लोगों को चूना लगाने वाले जालसाज अब पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के नाम पर किसानों से ठगी कर रहे हैं। इसे देखते हुए, केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट्स से किसानों को सावधान किया है।

Read more: Aditya L1 latest Updates: ISRO को मिली बड़ी सफलता, पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकला आदित्य एल-1, जानिए और कितना सफर करना होगा तय 

किसानों को दी जा रही सलाह

सरकार ने कहा, कि मंत्रालय को जानकारी मिली है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM Yojana) के नाम पर किसानों से सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ रजिस्ट्रेशन फीस और पंप की कीमत ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाले वेबसाइट्स पर न जाएं और कोई भी भुगतान न करें।

Read more: Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत ने पति आदिल खान को लेकर फिर खोला बड़ा राज, पर्सनल मैसेज शेयर कर कही हैरान करने वाली बात 

आधिकारिक वेबसाइट पर लें जानकारी

पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें या टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डायल करें।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें