Pm Kisan yojana Latest Update: देश के सभी किसान अब 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी और काम की खबर सामने आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बड़ी सौगात दी है।
केंद्र सरकार ने ‘किसान ऋण पोर्टल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला लोन हासिल करने में करने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल का उद्देश्य है कि किसान अब सस्ते ब्याज दर पर बैंक से लोन ले सकते हैं। कई किसान खेती करने के लिए साहूकारों से लोन लेते हैं। पीएम किसान लाभार्थी को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलता है।
Pm Kisan yojana Latest Update: बता दें कि केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। यह अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसे अभियान को डिजिटल तरीके से चलाया जाएगा। इस काम में बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन मिलकर काम करेंगे। ताकि पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को अगले तीन महीने में किसान क्रेडिट कार्ड मिल सके।