PM Kisan 14th Installment: क्या आपकी भी अटकी है किसान निधि की 14वीं किस्त? तो करें ये आसान काम, जानें मिलेगी या नहीं इंस्टालमेंट?

Pm Kisna 14th Installment अभी भी करा लिए ये दो काम, तो मिल सकती है अटकी हुई 14वीं किस्त, यहां देखएं आसान स्टेप्स

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 02:54 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 02:57 PM IST

Pm Kisna 14th Installment: केंद्र सरकार की ओर से जनता को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। देश में चलने वाली लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लगभग हर वर्ग तक लाभ पहुंच रहा है। इनमें आवास, शिक्षा, पेंशन और बीमा समेत कई ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनमें लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद भी मिलती है। इन्ही में एक किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

Pm Kisna 14th Installment: इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। वहीं, इस बार किसानों को 14वीं किस्त मिली, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिन्हें अब तक किस्त के पैसे नहीं मिले। तो चलिए जानते हैं क्या अभी भी इन किसानों को अटकी हुई किस्त मिल सकती है या नहीं।

27 जुलाई को जारी हो चुकी है लिस्ट

Pm Kisna 14th Installment: दरअसल, बीती 27 जुलाई को 14वीं किस्त जारी हुई, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया। किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये मिले और ये पैसे डीबीटी के माध्यम से सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में पहुंचे।

क्या मिल सकती है अटकी हुई किस्त?

Pm Kisna 14th Installment: आपकी किस्त अटकने का पहला कारण ई-केवाईसी का न करवाना हो सकता है। अगर आपने ये नही करवाई है, तो नियमों के तहत आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। पर अगर आप ई-केवाईसी करवा लेते हैं, तो आपको अटकी हुई किस्त मिल सकती है।

Pm Kisna 14th Installment: आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं, इसके अलावा आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।

Pm Kisna 14th Installment: कई किसानों की किस्त इसलिए भी अटकी है, क्योंकि उनके द्वारा दी गई बैंकिंग जानकारी गलत है, आधार नंबर गलत है, फॉर्म में जेंडर, नाम जैसी अन्य जानकारियां गलत हो सकती हैं। इसलिए भी उनकी किस्त अटकी है। ऐसे में इन गलतियों को ठीक कराने पर किस्त का लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- MP assembly election 2023: कल एमपी बीजेपी में शामिल होंगे 1500 से ज्यादा कार्यकर्ता, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, जानें कल क्या है खास

ये भी पढ़ें- Mehendi Designs for teez: तीज पर लड़कियां लगा रही हैं ये लेटेस्ट Mehndi Design, यहां देखें झटपट लगने वाली डिजाइन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें