नई दिल्ली : PM Kisan Scheme 15th Installment: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लिए तरह तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। उनमें से कई स्कीम्स को किसानों के लिए लॉन्च किया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम एक ऐसी ही स्कीम है जिसे खासतौर पर गरीब किसानों के लिए बनाया गया है। इस स्कीम के तहत अब तक 2-2 हजार रुपए की कुल 14 किस्त जारी की जा चुकी है। वहीं योजना की 15वीं किस्त नवंबर-दिसंबर के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 17 महीनों बाद आएंगे जेल से बाहर
PM Kisan Scheme 15th Installment: गौरतलब है कि योजना की 14वीं किस्त के पैसे पीएम मोदी ने 27 जुलाई 2023 को जारी किए थे। इसके तहत कुल 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसके साथ ही अब 15वीं किस्त के लिए आवेदन भी शुरू हो गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पीएम किसान स्कीम के तहत हर साल केंद्र सरकार 6,000 रुपये किसानों के खाते में कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आज ही आवेदन करें।
PM Kisan Scheme 15th Installment: पीएम किसान स्कीम का लाभ गरीब किसान ही उठा सकते हैं।
सरकारी नौकरी या इनकम टैक्स भरने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।
परिवार का एक ही व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
अगर कोई व्यक्ति ईपीएफओ आदि का सदस्य है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ध्यान रखें कि अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Scheme 15th Installment: 1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।
2. आगे यहां Farmer Corner विकल्प पर क्लिक करें।
3. फिर यहां New Farmer Registration के विकल्प को चुनें।
4. आगे आपको शहर या गांव में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
5. आगे आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें और Get OTP पर क्लिक करें।
6. आगे ओटीपी दर्ज करके Proceed Registration के विकल्प को चुनें।
7. आगे आपसे सभी डिटेल्स जैसे नाम, राज्य, जिला, बैंक और आधार डिटेल्स मांगे जाएंगे।
8. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन करके इसे सबमिट कर दें।
9. इसके बाद खेती से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
10. फिर सेव बटन पर क्लिक करें।
11. इसके बाद आवेदन पूरा होने का मैसेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।