PM Kisan Big Update: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है। इस राशि को 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी एक किसान है और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है या 15वीं किस्त का लाभ पाने से रह गए हैं तो आपको लिए ये जानकारी बड़े काम की हो सकती है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगर किसानों को लाभ लेना है, तो उन्हें कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होता है। इसके साथ ही कुछ कामों को भी पूरा करना होता है। लेकिन, अगर कोई किसान ऐसा नहीं करता है, तो उसका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका भी नाम लिस्ट से हट गया है तो एक बार इसके पीछे की वजह जरूर जान लें…
1. ई-केवाईसी जरूरी
किसान सम्मान निधि योजना योजना का लाभ पाने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप किसी भी कारणवश इसे नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप किस्त लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, बैंक जाकर या खुद ही पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
2. भू-सत्यापन जरूरी
किस्त का लाभ नहीं मिलने के पीछे एक और कारण हो सकता है, वो है भू-सत्यापन करवाना। जिस भी किसान ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है वो इस योजना से वंचित हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि से संपर्क करके औक इस काम के पूरा करवा लें, नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है।
3. आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है तो ये काम आज ही करवा लें नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है और लाभार्थी सूची से आपका नाम भी हट सकता है। वहीं, इस काम को करवाने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: