PM Kisan 17th Kist Beneficiary List: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है। कहा जा रहा है, कि किसानों को मई महीने के अंतिम तक या जून की शुरुआत में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि इसे लोकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इन वजहों से हट सकता है लिस्ट से नाम
बता दें कि योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है। ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि कहीं उनका नाम लाभार्थी लिस्ट से हट तो नहीं गया है।
हितग्राही लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
‘लाभार्थी लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
ड्रॉप-डाउन से अपनी जानकारी चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव आदि।
अब ‘Get Report’ टैब पर क्लिक करें।
परेशानी होने पर इन नंबरों आप हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।