PM Kisan 14th Installment : गुरुवार को जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, खाते में आएंगे 2000 रुपए

14th installment of PM Kisan will come on Thursday: मोदी लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 10:26 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 11:21 PM IST

14th installment of PM Kisan will come on Thursday : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह राशि गुरुवार को राजस्थान के सीकर के एक कार्यक्रम में लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।

read more : विशेष समुदाय के लोगों ने दलित परिवार पर बरसाए लाठी-डंडे, इस वजह से हुआ विवाद, वीडियो आया सामने 

14th installment of PM Kisan will come on Thursday : कहा गया है कि यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई। योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिये जाते हैं। अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है।

read more : चयनित शिक्षकों को पुलिस ने धरने से उठाया, लोक शिक्षक कार्यालय के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन…  

इस कार्यक्रम में मोदी देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) समर्पित करेंगे। सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है। ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें