PM Kisan 13th installment latest News 2023 : नई दिल्ली। पीएम किसान योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इसमें लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से सीधे तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं जो हर 4 महीने के अंतराल में 2000-2000 हजार रुपए की किस्त में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक इस योजना की 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब उन्हें इस योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों को जनवरी में नए साल पर किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
PM Kisan 13th installment latest News 2023 : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से पिछले दिनों राज्यसभा में सरकार की इस योजना से जुड़ी बड़ी और अहम जानकारी दी गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम किसान की अगस्त से नवंबर की वितरित की गई 12वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8.42 करोड़ हो गई है। इन लाभार्थियों के खाते में सरकार ने सीधे पैसा ट्रांसफर किया है। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने संसद में यह जानकारी दी।
तोमर ने बताया कि पीएम किसान निधि योजना के तहत पहली किस्त के समय लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी। वहीं, 12वीं किस्त के समय यह संख्या 8.42 करोड़ पर पहुंच गई। दूसरी किस्त में लाभार्थी किसानों की संख्या 6 करोड़ थी। तीसरी अवधि में यह बढ़कर 7.66 करोड़ हो गई। आठवीं किस्त के समय यह संख्या बढ़कर 9.97 करोड़, नौवीं में 10.34 करोड़ और 11वीं में 10.45 करोड़ हो गई।
PM Kisan 13th installment latest News 2023 : अब देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार 13वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये किसानों के खाते में जनवरी में ट्रांसफर कर सकती है। सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के मकसद से इस योजना को शुरू किया गया था। यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है।