PM Awas Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? अब तक नहीं किया आवेदन तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए दस्तावेजों की पूरी जानकारी
PM Awas Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? अब तक नहीं किया आवेदन तो ऐसे करें अप्लाई
Publish Date - June 11, 2024 / 03:34 PM IST,
Updated On - June 21, 2024 / 05:41 PM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? गरीब और बेघरों को छत देने के लिए एक योजना चलाई जाती है, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत देश के उन परिवारों को आवास दिया जाता है जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है या तो कच्चे मकान में रहते हैं। हालांकि योजना में समय-सयम पर बदलाव होते रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद ये खबर आ रही है कि ग्रामीएएर और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त आवास दिए जाएंगे। इस संबंध में फैसला भी लिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का और विस्तार करने तथा 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण एवं शहरी घर बनाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय हमारे देश की आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और प्रत्येक नागरिक के लिए बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
पीएमएवाई योजना के लिए दो तरीके से यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।