PM Awas Yojana Latest Update: रायपुर। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के तहत गरीब एंव जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि दी जाती है। इन्ही में से एक है, पीएम आवास योजना। मोदी सरकार देश के गरीब परिवारों के पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई है। इसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों के गरीब परिवारों को मुफ्त में आवास उपलब्ध कराती है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 2,583.98 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
बता दें कि, यह राशि हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 15 सितंबर को उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार से 8 लाख 46 हजार 931 आवास की स्वीकृति मिली है। इसके लिए केन्द्र सरकार से 1,550.39 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के लिए स्वीकृत ग्रामीण आवासों की प्रथम किश्त के रूप में विमुक्त की गई है, जबकि राज्यांश के रूप में 1,033.59 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके लिए वित्त विभाग ने पहली किस्त के लिए 2583 करोड़ 98 लाख रुपए पंचायत विभाग को जारी कर दिए हैं।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध कराना है। वित्त विभाग से जारी की गई इस बड़ी राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण की गति तेज होगी।
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके लिए भारतीय नागरिकता होना आवश्यक है। इतना ही नहीं आवेदक के पास अपना घर भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक का सालाना वेतन 3 लाख से 6,00,000 के बीच होना चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। आवेदक का राशन कार्ड BPL सूची में शामिल होना चाहिए। योजना द्वारा परिभाषित आय मानदंडों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्यम आय वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र हैं।
पीएम आवास योजना के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का कलर फोटो, जॉब कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।