PM Awas Yojana Rule Change: देश की मोदी सरकार नागरिकों को सुविधाओं का लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है। इसके जरिए शहरी और ग्रामीण इलाके के नागरिकों को मुफ्त में घर उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में अब पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है। पिछली बार के मुकाबले इस बार नियमों में बदलाव किया गया है।
9 लाख कमाने वाले भी उठा सकेंगे पीएम आवास योजना का लाभ
केंद्र से मिली गाइडलाइन के मुताबिक, अब सालाना 9 लाख रुपए तक कमाने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। नगर विकास विभाग ने धनबाद नगर निगम को इस संबंध में गाइडलाइन जारी करते हुए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो की शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने चार साल बाद इस योजना को फिर से शुरू किया है।
ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन लेने का निर्देश
केंद्र के निर्देश के बाद झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस योजना के लिए लाभुकों से ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त एकनॉलेजमेंट रसीद के साथ सभी दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में जमा करने होंगे। इस योजना को राज्य सरकार ने चार घटक में बांटा है। इसमें दो घटक के लिए नगर निगम मॉनिटरिंग करेगा। तो वहीं बाकी दो घटकों के लिए बैंक से लोन लेने पर उसपर सब्सिडी मिलेगी।
जरूरी होंगे ये दस्तावेज
- 14 जून 2015 से पहले नगर निकाय क्षेत्र में रहनेवाले को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- आवेदक का आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड, आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार लगेगा।
- जमीन का दस्तावेज, खतियान, डीड, लगान रसीद, बैंक पासबुक और स्वयं का फोटो देना होगा।
- 14 जून 2015 के पहले निकाय क्षेत्र में रहनेवाले इस योजना के लाभार्थी होंगे।
- सालाना 3-9 लाख तक आय वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
- देश के किसी भी हिस्से में मकान नहीं होने का शपथपत्र देना होगा।
- बने हुए फ्लैट या मकान खरीदने पर भी सरकार सब्सिडी देगी
- इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।
पीएम आवास योजना 2.0 क्या है?
पीएम आवास योजना 2.0 एक सरकारी योजना है, जिसमें गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इसमें कुछ नए नियम और गाइडलाइंस जोड़े गए हैं।
पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ कौन ले सकते हैं?
वह लोग जिनकी वार्षिक आय 9 लाख रुपये तक है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे अधिक आय वाले लोग योजना के पात्र नहीं होंगे।
पीएम आवास योजना 2.0 में क्या बदलाव किए गए हैं?
इस बार के नियमों में आय सीमा को 9 लाख रुपये तक किया गया है, जिससे ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
यह योजना विशेष रूप से गरीबों, निम्न आय वर्ग के परिवारों और ऐसे व्यक्तियों को लाभ देगी जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है।
पीएम आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन ऑनलाइन या संबंधित सरकारी कार्यालयों से किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जाएगी।