PM Awas Yojana Rule Change: देश की मोदी सरकार नागरिकों को सुविधाओं का लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है। इसके जरिए शहरी और ग्रामीण इलाके के नागरिकों को मुफ्त में घर उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में अब पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है। पिछली बार के मुकाबले इस बार नियमों में बदलाव किया गया है।
9 लाख कमाने वाले भी उठा सकेंगे पीएम आवास योजना का लाभ
केंद्र से मिली गाइडलाइन के मुताबिक, अब सालाना 9 लाख रुपए तक कमाने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। नगर विकास विभाग ने धनबाद नगर निगम को इस संबंध में गाइडलाइन जारी करते हुए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो की शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने चार साल बाद इस योजना को फिर से शुरू किया है।
ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन लेने का निर्देश
केंद्र के निर्देश के बाद झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस योजना के लिए लाभुकों से ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त एकनॉलेजमेंट रसीद के साथ सभी दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में जमा करने होंगे। इस योजना को राज्य सरकार ने चार घटक में बांटा है। इसमें दो घटक के लिए नगर निगम मॉनिटरिंग करेगा। तो वहीं बाकी दो घटकों के लिए बैंक से लोन लेने पर उसपर सब्सिडी मिलेगी।
जरूरी होंगे ये दस्तावेज
Follow us on your favorite platform: