Pension System: बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन... सरकार की ये स्‍कीम देगी जबरदस्त लाभ, जानें किसमें मिलेगा कितना फायदा |Pension System

Pension System: बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन… सरकार की ये स्‍कीम देगी जबरदस्त लाभ, जानें किसमें मिलेगा कितना फायदा

Pension System: बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन... सरकार की ये स्‍कीम देगी जबरदस्त लाभ, जानें किसमें मिलेगा कितना फायदा

Edited By :  
Modified Date: May 8, 2024 / 04:34 PM IST
,
Published Date: May 8, 2024 4:34 pm IST

Pension System: आजकल हर कोई अपने बुढ़ापे को लेकर चिंतित रहता है। हर कोई ऐसे स्कीम में निवेश करना चाहता है, जिससे उसे आगे चलकर पैसों की दिक्कत न हो। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहें हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करने पर आपका बूढ़ापा फाइनेंशियली सिक्योर हो सकता है। आइए जानते हैं….

नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System)

नेशनल पेंशन सिस्‍टम में निवेश कर आप 10% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 18 से 70 साल के बीच इस योजना में निवेश किया जा सकता है। वहीं, 60 साल की उम्र के बाद आप पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे। नेशनल पेंशन सिस्‍टम के तहत 60 फीसदी राशि को मैच्‍योरिटी पूरा होने पर निकाल सकते हैं और बाकी 40 फीसदी को एन्‍युटी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more: Sarkari Yojana: खुशखबरी…. इस योजना के तहत बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन, केवल महिलाएं ही उठा सकती हैं लाभ 

EPFO पेंशन योजना (EPFO Pension Scheme)

EPFO सैलरीड कर्मचारियों के हर महीने के योगदान पर रिटायमेंट पर एक बड़ा फंड देता है। प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारी के अलावा उनके PF अकाउंट में नियोक्‍ता भी योगदान देती है। साथ ही सरकार इसपर सालाना ब्‍याज भी जारी करती है। EPFO कर्मचारियों के लिए पेंशन स्‍कीम भी चलाती है। अगर आपने इसमें 10 साल तक निवेश किया है तो आप पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS)

सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए शुरू की गई इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) के तहत भी मंथली पेंशन म‍िलती है। बीपीएल कैटेगरी में आने वाले 60-79 साल की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 300/- रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलता है। क‍िसी की उम्र 80 साल हो जाती है तो पेंशन बढ़कर मंथली 500 रुपये हो जाती है। इस पेंशन योजना के ल‍िए कोई न‍िवेश करने की जरूरत नहीं होती।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना के तहत आप हर महीने एक निश्चित राशि पा सकते हैं। 18 साल से लेकर 40 साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है। वहीं, 60 साल की उम्र के बाद लोगों को उनके निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन दिया जाता है।

Read More: Small Saving Schemes Update: PPF और सुकन्या समृद्धि जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोट‍िफ‍िकेशन

यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP)

म्‍यूचुअल फंड SIP के जरिए भी आप अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह के आधार पर एक बेहतर फंड में हर महीने पैसे का निवेश करके लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा पैसा बना सकते हैं। इसमें निवेश पर आपको लॉन्‍ग टर्म में एवरेज 12 से 15% का रिटर्न मिल सकता है। आप 500-1000 रु के जरिए एसआईपी में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। आपको बड़ी रकम की जरूरत नहीं।

मंथली इनकम स्‍कीम (Monthly Income Scheme)

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस स्कीम में एक बार पैसा जमा करना है फिर अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड इनकम होती रहेगी। मंथली इनकम स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट का ऑप्शन है। वहीं, 1 जनवरी 2024 से MIS पर 7.4% का सालाना ब्‍याज मिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers