old pension scheme for rajasthan government employees latest order and notification

Old Pension Scheme: प्रदेश के इस विभाग के सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम?.. ये मांगे भी शामिल

जगन्नाथ मीणा ने मीडिया को बताया कि, 'संगठन ने पुरानी पेंशन योजना को ही यथावत रखने की मांग है। केंद्र सरकार की नई स्कीम यूपीएस से कर्मचारियों को नुकसान होगा।'

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2024 / 06:35 PM IST, Published Date : September 11, 2024/6:35 pm IST

जयपुर: राजस्थान प्रदेश के शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राधेश्याम मीणा को सीएम भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। (old pension scheme for rajasthan government employees latest order and notification) प्रदर्शनकारी संगठन ने पुरानी पेंशन स्कीम को ही लागू किये जाने की मांग की है।

Read More: Giriraj Singh Latest Reaction: क्या रेल हादसों के लिए तबलीगी जमात जिम्मेदार?.. कहा, ‘रेलवे लाइन से हटाए जायें मस्जिद और मजार’.. पढ़े पूरा बयान..

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के पदाधिकारी जगन्नाथ मीणा ने मीडिया को बताया कि, ‘संगठन ने पुरानी पेंशन योजना को ही यथावत रखने की मांग है। केंद्र सरकार की नई स्कीम यूपीएस से कर्मचारियों को नुकसान होगा। इसलिए उस स्कीम को लागू न किया जाए।’ उन्होंने काज जोड़ा कि, ‘यदि यूपीएस को प्रदेश सरकार लागू करती है तो उसका कर्मचारी विरोध करेंगे और जमकर आंदोलन किया जाएगा।’

Read Also: अपनी सुरक्षा के लिए साथ में मिर्च पाउडर भी रखेंगी महिला डॉक्टर और नर्स! व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पुलिस रखेगी नजर

इसके अलावा सौंपे गए ज्ञापन में डिप्टी प्रिंसिपल के पदों पर डीपीसी करने के साथ स्थगन आदेश के मामले में पक्ष को कोर्ट में मजबूती से रखने, (old pension scheme for rajasthan government employees latest order and notification) लेक्चरर पोस्ट में की गई कटौती के मामले में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिश करने, प्रदेश के नव क्रमोन्नत 3820 उच्च मिडिल स्कूलों में विषय व्याख्याताओं के पद सृजित कराने समेत अन्य मांग भी पुरजोर तरीके से की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp