जयपुर: राजस्थान प्रदेश के शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राधेश्याम मीणा को सीएम भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। (old pension scheme for rajasthan government employees latest order and notification) प्रदर्शनकारी संगठन ने पुरानी पेंशन स्कीम को ही लागू किये जाने की मांग की है।
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के पदाधिकारी जगन्नाथ मीणा ने मीडिया को बताया कि, ‘संगठन ने पुरानी पेंशन योजना को ही यथावत रखने की मांग है। केंद्र सरकार की नई स्कीम यूपीएस से कर्मचारियों को नुकसान होगा। इसलिए उस स्कीम को लागू न किया जाए।’ उन्होंने काज जोड़ा कि, ‘यदि यूपीएस को प्रदेश सरकार लागू करती है तो उसका कर्मचारी विरोध करेंगे और जमकर आंदोलन किया जाएगा।’
इसके अलावा सौंपे गए ज्ञापन में डिप्टी प्रिंसिपल के पदों पर डीपीसी करने के साथ स्थगन आदेश के मामले में पक्ष को कोर्ट में मजबूती से रखने, (old pension scheme for rajasthan government employees latest order and notification) लेक्चरर पोस्ट में की गई कटौती के मामले में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिश करने, प्रदेश के नव क्रमोन्नत 3820 उच्च मिडिल स्कूलों में विषय व्याख्याताओं के पद सृजित कराने समेत अन्य मांग भी पुरजोर तरीके से की गई हैं।
Old Age Pension Latest News : इस राज्य की सरकार…
8 hours ago