Ration Card List 2023: राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, फटाफट इस आसान तरीके से चेक करें अपना नाम

New list of ration card released राशन कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ राशन खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत सरकारी योजनाओ में भी यह काफी काम आता है।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 04:35 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 04:36 PM IST

New list of ration card released: हरियाणा। हरियाणा सरकार लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लाती रहती है, वहीं अब राशन कार्ड योजना सरकार ने लम्बे समय से चला रखी है। यह एक केंद्रीयकृत योजना हैं। इस योजना में हरियाणा में नागरिकों सस्ता दाम में घर का राशन दिया जाता है। वहीं । इस योजना के अन्तर्गत राज्य में गेहॅूं, चावल, चीनी एवं केरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से बाटें जाते हैं।

Read more: सबसे सस्ती सेवन 7-सीटर कारों के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, कीमत 10 लाख से भी कम 

वहीं आपको बता दें कि राशन कार्ड को उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाता है किन्तु राज्य सरकार इसमें कभी कभी बदलाब भी कर देती है। वहीं अगर आप इस योजना में हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक करना है। टेंशन न लीजिये इस खबर के द्वारा आपको सारी जानकारी दी जाएगी।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

New list of ration card released: आपको बात दें कि इस राशन कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ राशन खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत सरकारी योजनाओ में भी यह काफी काम आता है। इस राशन कार्ड को तीन भागों में बाटा गया है। जिसमें एपीएल राशन कार्ड, BPL राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड इन तीनों श्रेणियों की Haryana Ration Card List कैसे चेक करनी है यह भी हमने इस लेख में बताया है।

ऐसे करें चेक अपना नाम

  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर जाने के की वेबसाइट में विजिट करें।
  • इसके फिर वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको MIS & REPORTS के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में REPORTS पर क्लिक करें
  • REPORTS पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पहुंच जायेंगें।
  • यहां नीचे तस्वीर में दिखाये गये निर्देशों को देखते हुये।
  • Ration Card पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद आपके सामने हरियाणा के DFSO NAME की लिस्ट आयेगी।
  • इस लिस्ट में अपना DFSO NAME ढूंढ कर उसे सेलेक्ट कर लें।

Read more: कड़कड़ाती सर्दी में मौनी ने बढ़ाया पारा! ब्रालेस ड्रेस में दिए ऐसे कातिलाना पोज 

  • DFSO सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नयी लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • AFSO की लिस्ट है इस लिस्ट में आपको अपना AFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करना है।
  • जैसे हमने यहाँ AFSO Ambala Cantt चुना हैं।
  • दोस्तों अगले पेज पर आपको EPS ID और EPS OWNER की लिस्ट है।
  • ये लिस्ट आपकी सरकारी सरकारी राशन की दुकान की लिस्ट है।
  • इस लिस्ट में से अपने डीलर के नाम की EPS आईडी को सेलेक्ट कर लें।
  • EPS आईडी सेलेक्ट करते ही आपके सामने, जिस दुकान को आपने सेलेक्ट किया है उससे जुड़े सारे राशन कार्डों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें