Majhi Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानें कैसे करना होगा आवेदन |Majhi Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानें कैसे करना होगा आवेदन

Majhi Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानें कैसे करना होगा आवेदन Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 2, 2024 7:50 pm IST

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना को महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना का नाम दिया गया है। इसमें 21 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

Read more: Hathras Satsang Stampede Update: भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान 

घर बैठे करें आवेदन

अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी महिला है और इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होने से महिलाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकेंगी।

आंगनवाड़ी सेविकाएं फॉर्म भरने में करेंगी मदद

लाभार्थी को सक्षम प्राधिकारी से 2.5 लाख रुपये (वार्षिक पारिवारिक आय मानदंड) का आय प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। वे ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आंगनवाड़ी सेविका अथवा ग्राम सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार करेंगे, सत्यापित करेंगे और पोर्टल पर अपलोड करेंगे, जबकि शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका और वार्ड अधिकारी इस पर काम करेंगे।’ सरकारी आदेश के अनुसार, अंतिम मंजूरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति देगी। जो महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकतीं उनकी मदद आंगनवाड़ी सेविका करेंगी।

Read more: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर… यहां ऑपरेटर के 1500 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन 

ये महिलाएं नहीं होंगी पात्र

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी तंत्र से जुड़ीं या सरकारी पेंशन पा रहीं या किसी अन्य सरकारी योजना से 1500 रुपये से अधिक राशि प्राप्त कर रहीं महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp