Mahtari Vandan Yojana Update: मृत महिला के नाम पर जारी हुआ महतारी वंदन का पैसा.. इस तरह से फर्जीवाड़ा किये जाने का शक

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 01:21 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश की विवाहित महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वालम्बन के मकसद से शुरू की गई महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त इसी महीने के 10 तारीख को 70 लाख से ज्यादा हितग्राहियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई थी। (mrit mahila ko mila mahtari vandan ka paisa) सरकार का दावा था कि पहली क़िस्त में सरकार की तरफ से भेजी गई कुल राशि 655 करोड़ रूपये से ज्यादा थी। सरकार का यह भी दावा किया हैं कि आने वाले दिनों में भी पात्र महिलाओं को निर्बाध रूप से खातों में राशि प्राप्त होती रहेगी।

Mahtari Vandan Yojna Installment: महतारियों को नहीं मिलेगा 3 महीने का पैसा!.. क्या आचार संहिता में भी खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपये? पढ़े पूरा अपडेट..

बहरहाल इन पूरी योजना को लेकर एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई हैं। बिलासपुर जिले में एक मृत महिला के नाम पर एक हजार रुपए की राशि जारी कर दी गई हैं। सीईओ ने अब इस प्रकरण के जाँच के आदेश दे दिए हैं। जिसके नाम पर यह राशि जारी हुई हैं उसकी मृत्यु दो साल पहले ही हो चुकी हैं। हैरान कर देने वाला पूरा मामला बिलासपुर के कोटा क्षेत्र के चपोरा गाँव का हैं।

किया गया फर्जीवाड़ा!

दरअसल मृतका चित्रा कोसले के पति सुरेंद्र कुमार कोसले के नाम से आवेदन क्रमांक एमवीवाय 001691481 महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से आवेदन में फोटो, दस्तावेज़ के साथ फर्जी हस्ताक्षर किया गया था। इसकी जांच की जिम्मेदारी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने की थी। (mrit mahila ko mila mahtari vandan ka paisa) आवेदन की जांच में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि, आवेदन सत्यापित हो गया और मृतक के खाता क्रमांक xxxxx20920 में महतारी बंधन योजना की 1 हज़ार रू राशि जाने लगी।

Raipur Lok Sabha Election: मेमू में सवार उम्मीदवार.. कांग्रेस के ‘विकास’ का रेल सफर, अपनाया प्रचार का अनोखा तरीका..

जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले महिला की मृत्यु हो गई है। वे दो बच्चों की मां थी। जिसका राशनकार्ड,आधार कार्ड, बैंक खाता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मसले को लेकर सीईओ युवराज सिन्हा ने मीडिया को बताया हैं कि अगर ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp