Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की पहली किश्त का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि आवेदन के बाद हर किसी को इंजार था कि आखिर माझी लड़की बहिन योजना की पहली किश्त कब आएगी (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana ki kist kab aaegi)। इसी कड़ी में रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सही तारीखों की घोषणा भी कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) की पहली किस्त भेजेगी 17 अगस्त को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसके लिए लिए राज्य सरकार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा। इससे भी बड़ी बात ये है कि महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की संयुक्त राशि 3000 रुपये भेजे जाएंगे। बता दें कि यह फैसला 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है।
28 जून को पेश हुई थी योजना की घोषणा
Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा कीवथी। इस योजना के तहत 21 से 60 साल की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मासिक भत्ता के रुप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । योजना का लाभ पाने के लिए अब तक करोड़ों महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। अब बस इंतजार है तो उस दिन का जिस दिन खाते में 1500 रुपए आने से महिलाओं के तेहरों पर मुस्कान खिल आएगी।