Mahtari Vandana Yojana 7th Kist: 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर मिली बड़ी सौगात, सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

Mahtari Vandana Yojana 7th Kist: 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर मिली बड़ी सौगात, सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 02:03 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 02:05 PM IST

Mahtari Vandana Yojana 7th Kist: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के के मौके पर महतारी वंदन योजना के सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया।

Read More: Tija-Pora Tihar 2024: पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित हुआ सीएम का आंगन, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें 

बता दें कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Read More: Tija-Pora Tihar: परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजा CM हाउस, तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पारम्परिक वेशभूषा में पहुंची महिलाएं 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि जारी की थी। योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किस्त ट्रांसफर कर दी गई हैं। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ से कुपोषण खत्म करने की शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू, इंद्रकुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब और अनुज शर्मा उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp