PM Awas Yojana Latest Update। Photo Credit: PIB India
PM Awas Yojana Latest Update: देश के लाखों परिवारों को केंद्र की मोदी सरकार फ्री में घर उपलब्ध करा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।महाराष्ट्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इससे प्रत्येक घर के लिए कुल फंडिंग बढ़कर 2.1 लाख रुपये हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जय कुमार गोर ने रविवार को धाराशिव में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और 2025-26 के बजट में इस सब्सिडी के लिए प्रावधान कर दिया गया है। इस अतिरिक्त राशि का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 10 लाख आवासीय इकाइयों के लिए पहली किस्त जारी की गई। महाराष्ट्र को देश में सबसे ज्यादा 20 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले 45 दिनों में 100% आवासीय आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। मंत्री जय कुमार गोर ने कहा कि अगले 15 दिनों में शेष 10 लाख घरों के लिए धनराशि जारी कर दी जाएगी। इससे लाखों परिवारों को आवास सुविधा जल्द मिल सकेगी।