LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए.. एलआईसी लेकर आई कमाल की स्कीम, यहां जानें पात्रता

LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए.. एलआईसी लेकर आई कमाल की स्कीम, यहां जानें पात्रता

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 11:03 AM IST

LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई LIC बीमा सखी योजना ने शानदार सफलता हासिल की है। महज एक महीने में इस स्कीम के तहत 50 हजार से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह पहल बेहद लोकप्रिय साबित हो रही है। बता दें कि, यह योजना खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।

Read More: Sarkari Naukri 2025: इस बैंक में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर होगी भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 

52,511 रजिस्ट्रेशन और 27,695 नियुक्तियां

एलआईसी ने जानकारी दी कि योजना शुरू होने के बाद कुल 52,511 महिलाओं ने पंजीकरण करवाया है। इनमें से 27,695 महिलाओं को बीमा सखी के रूप में नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं, जबकि 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है। एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि, इस योजना का लक्ष्य अगले एक साल में देश की हर पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी की नियुक्ति करना है। उन्होंने कहा कि एलआईसी उचित कौशल के साथ महिलाओं को तैयार कर और उन्हें डिजिटल उपकरणों के साथ सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत कर रही है। इस योजना में पॉलिसी की बिक्री पर अर्जित कमीशन के अलावा तीन साल के लिए मासिक मानदेय का लाभ भी शामिल है।

हर महीने 7 हजार रुपये की कमाई

बता दें कि, बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले वर्ष में 7,000 रुपये प्रति माह, दूसरे वर्ष में 6,000 रुपये, और तीसरे वर्ष में 5,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा, बीमा पॉलिसियों की बिक्री के आधार पर कमीशन भी मिलेगा।

Read More: School Closed Latest News: 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, इन जिलों में कलेक्टरों ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर होगा तगड़ा एक्शन 

दसवीं पास महिलाएं आवेदन के लिए पात्र

इस योजना में 10वीं पास, 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 2 लाख बीमा सखियों की भर्ती करना है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने और देश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत पहल के रूप में उभर रही है। महिलाएं अब न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि पंचायत स्तर तक बीमा सेवाएं पहुंचाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp