Lakhpati Didi Yojana: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा एक नई सौगात दी गई है जिसके लिए एक नई योजना बनाई गई है जिसे हम लखपति दीदी योजना के नाम से जानते हैं। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 5 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकेगा।
बता दें कि इस योजना का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग का प्रोग्राम भी निर्धारित किया गया है। यह योजना महिलाओं को 1 लाख रुपए लेकर ₹500000 तक का लोन उपलब्ध करवाएगी । लखपति दीदी योजना की शुरुआत महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर उन्हें रोजगार की प्रतिरूप सहित करना है एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।
यह एक ऐसी योजना जिसके अंतर्गत महिलाओं को लोन प्राप्त होता है परंतु उसके बदले महिलाओ को किसी प्रकार का कोई ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है यह जीरो ब्याज वाली योजना है अर्थात यह ब्याज मुक्त लोन सुविधा है। इस योजना के संचालन से महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो सकेगा जिससे उनका आर्थिक एवं मानसिक विकास होना निश्चित है।
यह योजना अलग अलग राज्य ने संचालित हो रही है इसलिए महिलाएं उसी राज्य की स्थाई निवासी हो।
आवेदन करने वाली महिला योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन करने वाली हो।
आवेदक के पास में सभी उपयोगी दस्तावेज होना जरूरी है।
आवेदक महिलाओ का स्थानीय स्वयं सहायता समूह से जुड़ाव होना चाहिए।
महिलाओ की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 50 वर्ष तक की होनी चाहिए।
महिला की सालाना आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए।