Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र सरकार तीन क़िस्त जारी करने के बाद चौथी-पांचवी किस्त की रकम दिवाली और भाई-दूज से पहले 10 अक्टूबर से पहले मिल सकती है। इसकी घोषणा राज्य के वित्तमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की है। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार लाडली बहना योजना का पैसा दे देना चाहती है, ताकि इसका लाभ उसे चुनाव में मिल सके। डिप्टी सीएम पवार महाराष्ट्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का अक्टूबर और नवंबर माह का पैसा 10 अक्टूबर के पहले बहनों के खातों में जमा करा दिया जाएगा।
महायुति सरकार ने विधानमंडल के मॉनसून सत्र में अतिरिक्त बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए कुल 46 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी और परिवार की प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर सके।
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के घोषणा के बाद जुलाई से लेकर सितम्बर तक तीन महीने की क़िस्त जारी कर चुकी है। तीन क़िस्त के तहत 1500 के हिसाब से लाड़ली बहनों को अब तक 4500 रुपये मिल चुके हैं। वहीं दो और क़िस्त अक्टूबर और नवम्बर की 3000 हजार रुपये आने वाले हैं।
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजन के तहत करीब ढाई करोड़ महिलाओं ने फ़ार्म भरा है। सरकार का लक्ष्य है कि जिन महिलों ने फार्म भरा है उन्हें आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने को लेकर हर महीने 1500 रुपये दिया। हालांकि विपक्ष का शिंदे सरकार के इस योजना का विरोध हैं। वहीं इस योजना को लेकर विपक्षा का कहना है कि मौजूदा सरकार कुछ भी कर ले. चुनाव में उसका जान तय हैं।