Ladli Behna Yojana 19th installment Date: भोपाल: मध्यप्रदेश सरकर की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल राज्य की एक करोड़ 29 लाख लाभार्थी महिलायें और बहनें यह जानने को उत्सुक है कि इस योजना का 19वां किश्त यानी दिसंबर का पैसा कब उनके खातों में आएगा। तो वही अब इससे जुड़ी तारीख भी सामने आ गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार सरकार की तरफ से इसके डीबीटी के तारीख में एक-दो दिन का बदलाव किया जा सकता है। तो आइये जानते है कि लाड़ली बहन योजना की 19वीं किश्त कब तक महिलाओं और प्रदेश के बहनों के बैंक खातों में जमा होगी।
Ladli Behna Yojana 19th installment Date: सूत्रों के मानें तो प्रदेश के सबसे चर्चित योजना लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त इसी महीने के 11 दिसंबर को अंतरित की जा सकती है। इस बार भी करोड़ो माताओं और बहनों के बैंक अकाउंट में हर माह की तरह बैंक अकाउंट में 12 सौ 50 रुपये आएंगे। दरअसल मध्यप्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व मनाया जाना प्रस्तावित है। दावा किया जा रहा है कि इसका शुभारम्भ राजधानी भोपाल से लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर से की जाएगी।
Ladli Behna Yojana 19th installment Date: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। यह योजना प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए है। इस योजना के तहत विवाहित महिला जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है और मध्य प्रदेश निवासी हो, वे इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं। इस योजना में पहले केवल विवाहित महिलाओं को रखा गया था और उन्हें 1000 रुपए देने का फैसला लिया गया था। हालांकि, साल 2023 में रक्षाबंधन पर इस योजना की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपए मिलते हैं। अब तक इसकी 16 किस्तें जारी हो गई हैं और अब 5 अक्टूबर को 17वीं किस्त जारी की जाएगी।
प्रश्न 1: लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?
उत्तर: 19वीं किस्त की राशि 11 दिसंबर 2024 को महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जा सकती है। हालांकि, तारीख में एक-दो दिन का बदलाव संभव है।
प्रश्न 2: योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?
उत्तर: यह योजना 60 वर्ष से कम आयु की विवाहित, तलाकशुदा, या विधवा महिलाओं के लिए है जो मध्य प्रदेश की निवासी हैं।
प्रश्न 3: इस योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
प्रश्न 4: योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन और पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों के माध्यम से होती है। आवेदन की स्थिति और नाम सूची में चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न 5: क्या अविवाहित महिलाएं भी योजना का लाभ उठा सकती हैं?
उत्तर: नहीं, योजना केवल विवाहित, विधवा, या तलाकशुदा महिलाओं के लिए है।
Aadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
11 hours agoPM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर…
12 hours ago