Ladli Behna Scheme Latest Update: भोपाल। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 10 अगस्त को सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन का उपहार देने जा रहे हैं। बता दें कि इस बार लाड़ली बहनों के खातें में सिंगल क्लिक से 1250 रुपए तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त दिये जायेंगे। ये फैसला सीएम मोहन यादव ने रैबिनेट के फैसले में लिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए था कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन एमपी में सरकारी तरौर पर राखी का सेलिब्रेशन 10 अगस्त को मनाया जाएगा। पूरे सावन हम त्यौहार मनाएंगे।
लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
मोहन कैबिनेट के फैसले